Advertisement
ऑल्टो और स्कॉर्पियो में भिड़ंत, 11 घायल
कार मेंे सवार सभी लोग आरा में छेका समारोह से भाग लेकर सहरसा जा रहे थे मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के एनएच 31 बाइपास पर जीरो माइल के पास शनिवार को मारुति आॅल्टो और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गयी. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पांच लोग और आल्टो में सवार छह लोग घायल […]
कार मेंे सवार सभी लोग आरा में छेका समारोह से भाग लेकर सहरसा जा रहे थे
मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के एनएच 31 बाइपास पर जीरो माइल के पास शनिवार को मारुति आॅल्टो और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गयी. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पांच लोग और आल्टो में सवार छह लोग घायल हो गये. आॅल्टो सवार छह लोगों को गंभीर रूप से चोटें आयी हैं.
आल्टो सवार दो लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. सभी घायलों का उपचार मोकामा के एक निजी अस्पताल में कराया गया.घटना के बारे में बताया जाता है कि आल्टो कार में सवार सभी लोग आरा से छेका समारोह कर सहरसा अपने घर लौट रहे थे. स्कॉर्पियो पर सवार लोग लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा से पटना जा रहे थे. स्कॉर्पियो सवार राजीव कुमार ने बताया कि एनएच 31 बाइपास पर एक बड़ा- सा गड्ढा उभरा हुआ था.
गड्ढे से कार को बचाने के चक्कर में आॅल्टो कार उलटी दिशा में आ गयी और आॅल्टो तथा स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गयी. आॅल्टो पर सवार घायलों में शंकर प्रसाद (45 साल), पल्लवी रानी (19 साल), सोनू कुमार (28 साल), मुन्ना यादव (28 साल), पूजा कुमारी (25 वर्ष) व सोनू कुमार (5 साल) शामिल हैं. ये सभी लोग सहरसा के वार्ड नंबर 27 के रहनेवाले हैं और एक ही परिवार के हैं. स्कॉर्पियो सवार घायलों में राजीव कुमार (31 साल), पुष्पा कुमारी (20 साल) , प्रकाश कुमार (21 साल) व दो अन्य शामिल हैं.
स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से पटना की ओर जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद मोकामा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों के परिजनों से संपर्क किया तथा घायलों का इलाज कराया.
बाढ़ के नीतीश कुमार ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल :
बाढ़ के नीतीश कुमार ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महती भूमिका निभायी. नीतीश बाढ़ से मराची जा रहे थे.इसी दौरान एनएच 31 किनारे बाइपास पर दो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को देख कर वे रुक गये. घायल लोग पूरी तरह बदहवाश थे. नीतीश कुमार ने देरी नहीं की और आसपास के लोगों को इकठ्ठा करना शुरू कर दिया. नीतीश ने तत्काल सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया तथा थाने को सूचित किया.
स्कॉर्पियो का एयरबैग खुलने से बची जान : स्कॉर्पियो का एयरबैग खुलने से आगे बैठे लोगों की जान बच गयी. स्कॉर्पियो चालक प्रकाश कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज थी तथा गड्ढे से बचने के चक्कर में दोनों गाड़ियां एक ही दिशा में चली गयीं. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का एयरबैग खुल गया, जिसके कारण उसमें बैठे लोगों की जान बच गयी.
आल्टो सवार सहरसा के वार्ड नंबर 27 की रहनेवाली पल्लवी रानी ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ चाचा सोनू कुमार के छेका समारोह में आरा गयी हुई थी. वहां से लौटने के दौरान मोकामा एनएच 31 बाइपास पर यह हादसा हो गया. पल्लवी कुमारी ने बताया कि छेका समारोह में उनके पिता शंकर प्रसाद, बहन पूजा कुमारी तथा बहन बेटा रौनक कुमार और ड्राइवर मुन्ना कुमार साथ गये थे. अचानक हुए सड़क हादसे के बाद पल्लवी रानी के सिर में चोट अायी है.
मसौढ़ी : धनरूआ के हजरत सांईं में शनिवार को एक स्थानीय युवक अपने चार दोस्तों के साथ पटना- गया मुख्य सड़क पर कार की ड्राइविंग की ट्रेनिंग ले रहा था.इसी बीच उसने संतुलन खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अर्जुन पंडित के होटल में जा घुसी. इससे होटल क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन उसका मालिक व अन्य स्टाफ बाल-बाल बच गये.
इधर, कार के झटके से सड़क किनारे खड़े आइसक्रीम विक्रेता विजय राम व एक ग्रामीण विनोद कुमार जख्मी हो गये. तेल्हाड़ी गांव का विनोद घर जाने के लिए बस पकड़ने का इंतजार कर रहा था. वहीं, आइसक्रीम का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. पुलिस फरार चालक के पहचान का प्रयास कर रही है. गनीमत थी कि कार होटल में घुस रुक गयी, वर्ना इसकी चपेट में कई लोग आ जाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement