पटना. होली की छुट्टी ने रसोई गैस उपभोक्ताओं की परेशानी भी बढ़ा दी है. 16 मार्च को रविवार,जबकि 17 मार्च को होली के चलते गैस प्लांट बंद रहा. इसकी वजह से पहले ही लंबा चल रहा बैकलॉग और अधिक बढ़ गया है. अब 20 मार्च से ही गैस की नियमित आपूर्ति हो पायेगी.
अधिकारियों के मुताबिक, दो दिनों तक प्लांट बंद रहने से सप्लाइ पर प्रभाव पड़ेगा.
इधर, उपभोक्ताओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि पहले से ही सभी गैस एजेंसियों में बैकलॉग है. गैस एजेंसी के संचालकों का कहना है कि दो दिनों तक प्लांट बंद रहा. दूसरी ओर गैस लाने के लिए ट्रक भी नहीं मिले. ड्राइवर भी जहां-तहां ट्रक लगा कर घर चले गये.