पटना: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी सीट से पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर कटाक्ष करते हुए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने आज दावा किया कि वाराणसी मोदी के लिए राजनीतिक कब्रगाह साबित होगा. पटना में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा ‘क्या समङो हो बनारस को?, वह तो पूरा सेकुलर जगह है.
’राजद सुप्रीमों ने कहा ‘नरेंद्र मोदी वहां से हारने जा रहे हैं. वह उनके लिए राजनीतिक कब्रगाह साबित होगा.’ लालू ने मोदी के बारे में कहा कि वह अपने राज्य से क्यों भाग रहे हैं. यह हास्यापद है कि भाजपा के नेताओं को लोकसभा चुनाव लडने के लिए जगह नहीं मिल रही है. वे सीट की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. वे (मोदी) सुरक्षित सीट के लिए गुजरात से भागे हैं.राजद के नाराज कुछ उम्मीदवारों के आवंटित लोकसभा सीट लौटाने पर विचार किए जाने को लेकर मीडिया में आयी खबर का खंडन करते हुए लालू ने इसको लेकर मीडिया संगठनों की खिंचाई की.