Advertisement
अगवा कर चालक की गोली मार हत्या
सीतामढ़ी/सोनबरसा़ : सीतामढ़ी-सोनबरसा हाइवे के भूतही चौक के पास कार चालक बथनाहा थाने के कोदरकट निवासी जटहू पासवान ( 45) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सोनबरसा पुलिस ने आरोपित कार मालिक सोनबरसा थाने के फुलकाहा निवासी शंकर महतो के पुत्र चुनचुन महतो को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी राम सती […]
सीतामढ़ी/सोनबरसा़ : सीतामढ़ी-सोनबरसा हाइवे के भूतही चौक के पास कार चालक बथनाहा थाने के कोदरकट निवासी जटहू पासवान ( 45) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
सोनबरसा पुलिस ने आरोपित कार मालिक सोनबरसा थाने के फुलकाहा निवासी शंकर महतो के पुत्र चुनचुन महतो को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी राम सती देवी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में कार मालिक के अलावा एक अज्ञात को आरोपित किया है.
बताते चलें कि चालक जटहू पासवान वर्षों से चुनचुन महतो की कार चलाता थी. 31 मई को उसकी बेटी की शादी तय है. लिहाजा उसने मालिक से छुट्टी ले रखी थी. शुक्रवार की देर शाम चुनचुन महतो बाइक से अपने एक सहयोगी के साथ जटहू पासवान के घर पहुंचा था. उसने जटहू पासवान को कार लेकर चलने को कहा. जटहू पासवान ने बेटी की शादी की तैयारी का हवाला देते हुए कार चलाने से इनकार कर दिया. इससे नाराज चुनचुन महतो पिस्टल का भय दिखा उसे बाइक पर बैठा कर ले गया.
भूतही के पास ले जाकर गोली मार कर उसे जख्मी कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल सीतामढ़ी पहुंचे. जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
नगर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम करा शनिवार को शव सौंप दिया. उधर, सोनबरसा थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.सदर अस्पताल में मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस को दिए गए फर्द बयान के आधार पर सोनबरसा थाने में चुनचुन महतो समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement