पटना. पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह भाजपा छोड़ने की तैयारी में हैं. उनका आरोप है कि टिकट बंटवारे में पार्टी ने कुशवाहा समाज की अनदेखी की है. सात सीटें देने का वादा कर एक व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए सुशील मोदी जिम्मेवार हैं. शनिवार को उनके आवास पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की प्रदेश इकाई की बैठक हुई. इसमें टिकट बंटवारे की समीक्षा की गयी.
पूर्व मुख्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ किधर जायेंगे, यह तो उन्होंने साफ नहीं किया, लेकिन कहा कि इस बार कुशवाहा समाज के सबसे ज्यादा उम्मीदवारों को जदयू ने टिकट दिया है.
हालांकि, उन्होंने इस मामले में राजद को भी भाजपा से बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुशवाहा महासभा 19 मार्च को अपना स्टैंड सार्वजनिक करेगी. बैठक में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय सचिव रामसेवक प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह कुशवाहा, महामंत्री अजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष गया प्रसाद सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर सिंह और पूर्व विधायक सिद्धेश्वर मेहता समेत समाज के कई नेता मौजूद थे.