दरभंगा: दरभंगा जिले के भलपट्टी गांव स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा के प्रबंधक विजय कुमार झा की शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. विजय मधुबनी के झंझारपुर के रहनेवाले थे. उन पर शनिवार सुबह करीब दस बजे अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोलीबारी की, जब वे भलपट्टी गांव स्थित अपनी बैंक शाखा का ताला खोल रहे थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये.
झा की हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क को करीब चार घंटों तक जाम किये रखा. बाद में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ही जाम समाप्त हो पाया. दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुमार एकले ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. पुलिस झा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. बैंक के पास ही सुखदेव ठाकुर के मकान स्थित परिसर में रखे उपले के ढेर से लोडेड कट्टा पुलिस ने बरामद किया है.