गोपालगंज : शहर के जंगलिया में बच्चों के विवाद को लेकर राजद के पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू और अधिवक्ता नेहाल अख्तर के परिजनों के बीच गोलबारी हुई. इसमें राजद नेता के पुत्र समेत छह से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में तीन को गोरखपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि राजद के पूर्व विधायक को भी इसमें आरोपी बनाया गया है.
इस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू के बड़े भाई अजीमुल हक बुधवार की रात 9:30 बजे मसजिद की तरफ गये थे. इस बीच अधिवक्ता नेहाल अख्तर के साथ तू- तू -मैं- मैं हो गयी. हल्ला सुन कर दोनों पक्ष से लोग जुट गये. इसके बाद मामला बढ़ गया और गोलीबारी होने लगी.