Advertisement
अपराधियों ने भाजपा नेता के भाई को गोलियों से भून डाला
बेगूसराय : परिहारा ओपी के सांखू गांव के पास रविवार की सुबह लगभग आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने भाजपा नेता अनिल देव के छोटे भाई व परिहारा मुखिया सीमा देवी के देवर समीर देव की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सांखू गांव के पास शव […]
बेगूसराय : परिहारा ओपी के सांखू गांव के पास रविवार की सुबह लगभग आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने भाजपा नेता अनिल देव के छोटे भाई व परिहारा मुखिया सीमा देवी के देवर समीर देव की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सांखू गांव के पास शव को सड़क पर रख कर बखरी-खगड़िया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे घंटों आवागमन ठप हो गया. मृतक के बड़े भाई अनिल देव और उनके भतीजे उपप्रमुख अमित कुमार देव ने बताया कि समीर देव सुबह लगभग साढ़े सात बजे परिहारा बाजार स्थित अपने घर से निकले थे. उन्हें खगड़िया जिले के अलौली गांव अपने ममेरे साले की शादी में शामिल होने जाना था. घर से निकलने के बाद वह पहले सांखू स्थित अपने डेरा पर गये. वहां पर पहले से घात लगाये आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने सड़क के उत्तर मकई खेत से ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. समीर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बखरी पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. देर रात तक कई गांवों के लोग 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर बैठे थे. सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड प्रमुख तुलसी तांती का कहना था कि क्षेत्र में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बैठी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement