Advertisement
विरोध किया, तो पत्नी को जला कर मार डाला
दूसरी लड़की से लगातार करता था बात चुपके-चुपके कर रहा था अंतिम संस्कार, पकड़ाया मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के मलकाना में किराये के मकान में रहनेवाले युवक की ओर से अपनी पत्नी को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. इधर, शव का अंतिम संस्कार करने की फिराक में रहे पति को […]
दूसरी लड़की से लगातार करता था बात
चुपके-चुपके कर रहा था अंतिम संस्कार, पकड़ाया
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के मलकाना में किराये के मकान में रहनेवाले युवक की ओर से अपनी पत्नी को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. इधर, शव का अंतिम संस्कार करने की फिराक में रहे पति को युवती के पिता व अन्य लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बाद में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. इस संबंध में युवती के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना का कारण पति द्वारा किसी अन्य युवती से फोन पर बात करने का पत्नी द्वारा विरोध करना बताया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के मालसलामी थाना के देवी स्थान मंसूरगंज निवासी राजकुमार लाल ने अपनी पुत्री रिंकी देवी (26) की शादी 2010 में पटना सिटी सकिरागंज सिमली भट्टी निवासी गोपाल शरण गुप्ता के पुत्र मनोज कुमार के साथ की थी. शादी के साल भर तक दोनों का दांपत्य जीवन ठीकठाक रहा. इसी बीच मनोज रिंकी को लेकर मसौढ़ी के मलकाला निवासी गणेशजी के मकान में किराये पर रहने लगा.
मनोज अक्सर करता रहता था मारपीट
आरोप है कि बाद में मनोज किसी दूसरी लड़की से फोन पर अक्सर बात किया करता था, जिसका विरोध रिंकी करती थी. इस कारण उनके बीच हमेशा झगड़ा होता था. मनोज उसके साथ मारपीट करता था.
पति की प्रताड़ना से तंग आकर छह माह पूर्व रिंकी देवी अपनी मायके चली गयी थी, लेकिन बाद में मनोज भी वहां पहुंच गया. परिवारवालों ने मनोज को समझा कर रिंकी को उसके साथ भेज दिया. शनिवार को राजकुमार लाल को मलिकाना के कुछ लोगों से सूचना मिली कि मनोज ने अपनी पत्नी को जला दिया है और उसे उपचार के लिए पीएमसीएच ले गया है
जब राजकुमार लाल अपने परिजनों के साथ पीएमसीएच पहुंचे, तो उन्होंने देखा किमनोज शव का अंतिम संस्कार करने की फिराक में है. उन्होंने मनोज को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. बाद में उन्होंने दामाद पर अपनी पुत्री को जला कर मार डालने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस रविवार को गिरफ्तार मनोज को मसौढ़ी थाना ले आयी और बाद में उसे जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement