लड़के ने कहा-जब लड़की ने शादी-शुदा होने की बात बतायी, तब यह जान कर मैंने यह भी कह दिया कि यदि तुम्हारी पहली शादी से सारे संबंध खत्म हो गये हैं, तो उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. कुछ दिनों बाद उसने एक और राज खोलते हुए बताया कि उसकी चार वर्ष की बेटी भी है. इस पर लड़का पूरी तरह से भड़क गया और कहा कि लड़की पूरी तरह से धोखे में रख कर मुझसे प्यार की बात करती रही. अब जब मैं शादी से इनकार कर रहा हूं, तो मुझ पर जबरन शादी का दबाव बना रही है. उसके इस कारनामे में उसके परिजन भी साथ दे रहे हैं, जबकि उसने अब तक पहली शादी से तलाक तक नहीं लिया है.
Advertisement
Facebook पर प्यार, इजहार हुआ तो निकली एक बच्चे की मां
पटना: महिला थाने में एक प्रेमी युगल पहुंचा. दोनों ने एक-दूसरे को धोखा देने की बात बतायी. जहां, लड़की उस पर बरसती रही. वहीं, लड़का आंसू बहाता रहा. लड़के ने कहा कि प्यार कर उसने आफत मोल ले ली है. अविवाहित लड़की समझ, जिसे प्यार किया वह एक बच्चे की मां निकली. ऐसे में अब […]
पटना: महिला थाने में एक प्रेमी युगल पहुंचा. दोनों ने एक-दूसरे को धोखा देने की बात बतायी. जहां, लड़की उस पर बरसती रही. वहीं, लड़का आंसू बहाता रहा. लड़के ने कहा कि प्यार कर उसने आफत मोल ले ली है. अविवाहित लड़की समझ, जिसे प्यार किया वह एक बच्चे की मां निकली. ऐसे में अब ऐसी लड़की से विवाह करना मेरे लिये गले में फंदा लगाने के समान है.
उसने बताया कि वह समस्तीपुर का रहनेवाला है. उसके पिता किसान परिवार से हैं. वह दिल्ली से एमबीए कर नौकरी की तलाश कर रहा है. फेसबुक के जरिये उसे प्यार हुआ. पहले दाेस्ती हुई. धीरे-धीरे दोस्ती से बात प्यार में बदल गयी. इसके बाद फिर शादी करने तक का निर्णय ले लिया गया. जब वह लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा, तो उसने न केवल शादी -शुदा होने की बात बतायी.
शादी के लिए मांगा छह महीने का समय
इस पर महिला थाना की काउंसेलर और थाना प्रभारी ने लड़के को समझाते हुए लड़के को सोच-विचार कर शादी करने की बात कही. कहा लड़की ने शादी से पहले पूरी सच्चाई बता दी है. प्यार करने से पहले पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए थी. इसके बाद थाना की ओर से लड़का और लड़की दोनों को एक साथ बिठा कर मामले में समझौता कराया गया. कहा कि दोनों छह महीने का समय लें. इस बीच लड़की भी अपनी पहली शादी से तलाक ले और शादी कर ले. इस पर लड़के ने छह महीने का समय मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement