25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओटी टेबुल पर मरीज, औजार लेकर भाग गये पारा मेडिकल कर्मचारी

आश्वासन. तीन दिनों के बाद टूटी संविदा कर्मचारियों की हड़ताल ओटी में पहुंचे पारा मेडिकल कर्मचारी, ऑपरेशन औजार को फर्श पर फेंका दर्द से कराहते पहुंचे दो मरीज, अंत में एक महिला मरीज का किसी तरह हुआ ऑपरेशन पटना/पटना सिटी : पीएमसीएच के ऑपरेशन थियेटर में दर्जनों की संख्या में घुस कर पारा मेडिकल कर्मचारियों […]

आश्वासन. तीन दिनों के बाद टूटी संविदा कर्मचारियों की हड़ताल
ओटी में पहुंचे पारा मेडिकल कर्मचारी, ऑपरेशन औजार को फर्श पर फेंका
दर्द से कराहते पहुंचे दो मरीज, अंत में एक महिला मरीज का किसी तरह हुआ ऑपरेशन
पटना/पटना सिटी : पीएमसीएच के ऑपरेशन थियेटर में दर्जनों की संख्या में घुस कर पारा मेडिकल कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ऑपरेशन के लिए ओटी टेबुल पर लेटे मरीज को डॉक्टरों ने जैसे ही ऑपरेशन के पूर्व एनेस्थेसिया देना शुरू किया, कर्मचारियों ने ऑपरेशन के सभी औजार को फर्श पर गिरा दिये, यहां तक कि कुछ औजार को कर्मचारी वहां से लेकर निकल गये.
गनीमत यह थी कि दोनों मरीजों की सर्जरी शुरू नहीं हुई थी. वरना, परिणाम कुछ और होता. इसमें एक मरीज यूरोलॉजी का व एक मरीज के बच्चेदानी का ऑपरेशन करना था. हालांकि, मौके पर पहुंचे एनेस्थेसिया हेड डॉ विजय गुप्ता ने बाद में औजार का इंतजाम किया, तो महिला मरीज के बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ. वहीं, यूरोलॉजी वाले मरीज का ऑपरेशन नहीं हो सका. निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार का कहना है कि महिला व प्रसूति विभाग में आवश्यक तैयारी नहीं होने की स्थिति में आॅपरेशन टाल दिये गये.
दूसरी ओर बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तहत बिहार राज्य अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्रित हड़ताली पारा मेडिकल कर्मियों ने अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना दिया. बाद में प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को बलपूर्वक वहां से हटाया गया.
पीएमसीएच : तीसरे दिन 17 ऑपरेशन टले
पीएमसीएच में तीसरे दिन भी संविदा कर्मचारियों का हड़ताल जारी रही. शुक्रवार को कुल 35 ऑपरेशन होने थे, लेकिन हड़ताल के कारण सिर्फ 18 ऑपरेशन ही किये गये. 17 ऑपरेशन अन्य दिनों के लिए फिर टाल दिये गये. वहीं, एनेस्थेसिया विभाग के हेड डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि गंभीर मरीजों की सर्जरी हमारे लिए पहली प्राथमिकता है. यही वजह है कि हड़ताल के बाद भी रोजाना कई ऑपरेशन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की आपसी सहयोग के चलते 18 ऑपरेशन किये गये. इसमें गायनी में 5, हड्डी विभाग में 5, इएनटी में 1 व आइ डिपार्टमेंट में 5 ऑपरेशन किये गये.
एनएमसीएच : 31 और आॅपरेशन टले
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार से कायम पारा मेडिकल कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को भी यथावत रही. अस्पताल में लगातार तीसरे दिन 31 मरीजों के आॅपरेशन टल गये. इस तरह तीन दिनों के अंदर अस्पताल में 92 मरीजों का आॅपेरशन हड़ताल की वजह से नहीं हो सका.
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को रात साढ़े आठ बजे के बाद हड़ताल तोड़ दी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तहत इंटरव्यू में पास होने के बाद परमानेंट बहाली के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित कर दी. दरअसल लगातार टल रहे ऑपरेशन व मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संविदा कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया.
बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पहुंचे. वहीं, संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, उनके ओएसडी शंकर प्रसाद, कार्यपालक निदेशक डॉ आजाद हिंद की मौजूदगी में निर्णय लिये गये. मौके पर अमित मिश्रा, राजेश कुमार, सुजीत कुमार सहित 12 प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें