Advertisement
सहार के एकवारी में गोलीबारी, दो की मौत
संवाददाता, आरा/सहार एक बार फिर पूर्व के विवाद को लेकर सहार थाने के एकवारी गांव में मंगलवार को बंदूकें गरजीं. इस दौरान गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही एसपी सत्यवीर सिंह, नक्सल अभियान शाजिद तथा पीरो के एसडीपीओ रामानंद सागर घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के लिए एसएफएल की टीम […]
संवाददाता, आरा/सहार
एक बार फिर पूर्व के विवाद को लेकर सहार थाने के एकवारी गांव में मंगलवार को बंदूकें गरजीं. इस दौरान गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही एसपी सत्यवीर सिंह, नक्सल अभियान शाजिद तथा पीरो के एसडीपीओ रामानंद सागर घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के लिए एसएफएल की टीम भी बुलायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, एकवारी गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर दोपहर में रवींद्र राय और घुंघरू लोहार के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान खेत की तरफ से आ रहे मधेश्वर सिंह के पुत्र रितेश कुमार को गोली लग गयी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. वहीं, गोली लगने से घुंघरू लोहार जख्मी हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलायी गयीं. इससे गांव में अफरातफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ( नक्सल अभियान), पीरो के एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर से पुलिस ने लगभग 10 खोखा बरामद किये हैं. एसएफएल की टीम को बुला कर घटना की जांच की जा रही है. गांव में तनाव व्याप्त है. इस कारण गांव में पुलिस कैंप किये हुई है. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था.पूर्व में दोनों पक्षों के विवाद में कई लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement