महाराजा स्टेडियम में राजद सुप्रीमो ने की चुनावी सभा
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार रहे निशाने पर
बेतिया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि अभी देश में करप्शन का मुद्दा नहीं है. सांप्रदायिकता ही खतरा है. इसलिए करप्शन को दरकिनार करते हुए सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए वोट करें. वे नगर के महाराजा स्टेडियम में सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. प्रसाद ने खुद को अहिंसा का पुजारी बताया. कहा कि वे देश में आपसी संघर्ष नहीं चाहते. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने आडवाणी की रथयात्रा की बात भी दोहरायी और कहा कि पूरे देश में किसी ने उनके रथ को रोकने की हिम्मत नहीं जुटायी थी. लालू ही वह शख्स था, जिसने आडवाणी का रथ समस्तीपुर में रोका था. लालू ने अपने को गरीबों का नेता बताया. कहा कि उनके राज्य में भले ही कोई काम नहीं हुआ, लेकिन मानसिक आजादी मिली थी. मानसिक आजादी के बाद लोग आर्थिक विकास तो स्वत: कर लेंगे.
नीतीश मौका परस्त
लालू प्रसाद ने कहा कि देश रहेगा, तो बहुत वोट होगा. अभी की राजनीति से देश में अंतरकलह बढ़ जायेगा. फिर सीमा की सुरक्षा का सवाल पैदा हो जायेगा. नीतीश कुमार जैसे-तैसे सरकार चला रहे हैं. राज्य का शासन शान से चलता है. पहले साथ में थे. मौका देखा, फिर भाजपा की गोद में चले गये. आज राज्य की हालत इतनी खराब हो गयी है कि किसी को अपना अधिकार मांगने का भी हक नहीं है. आंदोलनकारियों पर लाठियां बरसायी जाती हैं.