आरा : बिहार में भोजपुर जिले के बडहरा थाना अंतर्गत जगतपुर गांव के पास एक निजी बस के आज 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आ जाने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य झुलस गए.पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है.
इस हादसे में झुलसे लोगों में से तीन को इलाज के लिए जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है. दो अन्य घायलों का इलाज सरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. महुली घाट से आरा आ रही इस बस की छत पर रखी एक कैन जगतपुर गांव के समीप सड़क के उपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गई जिससे जिससे यह हादसा हुआ.