18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने राज्य भर में चलाया अभियान, पांच सौ ने दी पुलिस को गिरफ्तारी

पटना : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की ओर से सोमवार को 16 सूत्री मांगाें को लेकर राज्यव्यापी जेल भरो अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान करीब 500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना में गिरफ्तारी दी. सेविकाएं करीब तीन घंटे तक थाने में बैठी रहीं और गाना-बजाना के साथ मांगों को लेकर नारेबाजी करती रहीं. […]

पटना : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की ओर से सोमवार को 16 सूत्री मांगाें को लेकर राज्यव्यापी जेल भरो अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान करीब 500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना में गिरफ्तारी दी. सेविकाएं करीब तीन घंटे तक थाने में बैठी रहीं और गाना-बजाना के साथ मांगों को लेकर नारेबाजी करती रहीं. बाद में थाना की ओर से पीआर बांड भरवा कर इन्हें छोड़ दिया गया. जेल भरो अभियान की शुरुआत केदार भवन से हुई. इसमें हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को इनकम टैक्स गाेलंबर से होते हुए डाकबंगला जाने के क्रम में कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही चंद्रावती देवी ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. यूनियन के महासचिव बिंदेश्वर सिंह ने बताया कि जेल भरो अभियान को पूरे राज्य में सफलता मिली है. काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की गिरफ्तारी की गयी है.
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेविका को क्लास तीन और सहायिका को क्लास फोर में संयोजित किया जाये.
गोवा व तेलांगना की तरह बिहार सरकार द्वारा भी सेविका को 7000 हजार रुपये अाैर सहायिका को 4500 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मानदेय के रूप में मिले.
जब तक आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक सेविका को 18,000 और सहायिका को 10 हजार मानदेय दिया जाये.
काम करने की समय सीमा आठ घंटे और स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा सुविधा, 180 दिन मातृत्व अवकाश, 120 दिन चिकित्सा अवकाश आदि का प्रावधान किया जाये. सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से 65 किया जाये. पांच हजार मासिक पेंशन दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें