भोजपुर : बिहिया थाने के अमराई नवादा स्थित रामलगन राय के टोला गांव में ससुरालवालों ने दहेज के लिए महिला समेत दो मासूम बच्चों को जला कर मार डाला. पलंग में बांधने के बाद केराेसिन छिड़क कर आग लगा दी गयी. महिला के साथ दोनों मासूम बच्चों की तड़प- तड़प कर मौत हो गयी. सोमवार की अहले सुबह घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में मृत महिला के पिता ने सुसराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए बिहिया थाने में आवेदन दिया है.
शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. मृत महिला अमराई नवादा स्थित रामलगन टोले के हीरा लाल गोंड उर्फ उधारी गोंड की पत्नी 28 वर्षीय सोनी देवी बतायी जा रही है. वहीं दो मासूम बच्चे चार वर्षीय आशीष और दो वर्षीय सनी की भी मौत आग में झुलसने से हो गयी. मृतक के पिता राम ईश्वर गोंड ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि दहेज में सोने की चेन और मोटरसाइकिल के लिए ससुरालवालों ने जला कर मेरी बेटी और उसके दो बच्चों को मार डाला.