पटना: आसन्न लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नाराज बिहार विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस ने राजद छोड़ने का मन बना लिया है. गौस ने फोन पर बताया कि उन्होंने राजद छोड़ने का मन बना लिया है और दल में दोबारा वापस नहीं आएंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज हुई मुलाकात के बारे में पूछने पर गौस ने इस बात से इंकार किया कि वे जदयू में शामिल होने तथा बिहार विधानसभा में राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के खिलाफ जदयू के टिकट पर मधुबनी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने को लेकर उनसे मिले थे.पूर्व में बेतिया संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक गौस को राजद द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की आलोचना करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वहां से चुनाव लड़ने की बात कही थी.