Advertisement
मुजफ्फरपुर में पावर ग्रिड के ठेकेदार को एके-47 से भूना
मिठनपुरा के वीसी लेन स्थित भूदान गली में गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पावर ग्रिड के पेटी ठेकेदार प्रणय कुमार उर्फ अतुल्य शाही को एके-47 से भून दिया. घटना उस वक्त हुई, जब वे मुजफ्फरपुर जंकशन से अपना व्यापारिक काम निबटा कर घर लौट रहे थे. पीछा कर रहे बाइक सवार […]
मिठनपुरा के वीसी लेन स्थित भूदान गली में गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पावर ग्रिड के पेटी ठेकेदार प्रणय कुमार उर्फ अतुल्य शाही को एके-47 से भून दिया. घटना उस वक्त हुई, जब वे मुजफ्फरपुर जंकशन से अपना व्यापारिक काम निबटा कर घर लौट रहे थे. पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने घर के दरवाजे पर ही गोलियों की बौछार कर दी.
गोलियां उनके गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों में लगीं. अपराधियों की गोली से वहां खेल रहा मुहल्ले का एक बच्चा भी घायल हो गया. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन मौके पर पहुंचे मुहल्ले के लोग व परिजन उन्हें ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा बरामद किया है. घटना के पीछे रंगदारी नहीं देने के कारण रंजिश की बात सामने आयी है. वहीं, इसमें कुख्यात अपराधी अंजनी ठाकुर गिरोह के शामिल होने की भी बात सामने आयी है. भूदान गली स्थित किराये के मकान के विवाद को लेकर भी उनकी हत्या की बात चर्चा में है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रणय कुमार उर्फ अतुल शाही मूल रूप से कांटी थाने के वीरपुर गांव के रहनेवाले थे.
वीसी लेन स्थित भूदान गली में वे किराये के मकान में रहते थे. वे ठेकेदारी सहित भाड़े पर वाहन चलाने के व्यवसाय से जुड़े थे. गोली चलने की आवाज सुन उनके पड़ोसी सुबोध कुमार ने बाइक सवार हमलावरों को घेरने की कोशिश करते हुए उन पर ईंट भी चलाया. इस पर एक अपराधी ने एके-47 से उनकी ओर लक्ष्य कर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. लेकिन पहले से सतर्क सुबोध बाल-बाल बच गया.
अंजनी ठाकुर गिरोह पर शक
पुलिस मुशहरी थाने के रजवाड़ा निवासी अंजनी ठाकुर गिरोह पर शक है. उसने मुशहरी थाना के सलहा के पास बने पावर ग्रिड के निर्माण के दौरान 28 नवंबर, 2016 से एक दिसंबर तक कई बार फोन कर अतुल शाही से दो लाख की रंगदारी मांगी थी. जांच में अंजनी द्वारा रंगदारी मांगने के मामले को सत्य पाते हुए उसकी गिरफ्तारी का भी आदेश जारी किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement