मधुबनी: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 22 में से 13 विधायकों के पार्टी छोडने पर बिहार विधानसभा में उन्हें पृथक समूह के तौर मान्यता दिए जाने के बाद राजद नहीं छोड़ने का सदन को लिखित बयान देने वाले नौ विधायकों में शामिल राम लषण राम रमण ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर दिखे.मधुबनी जिला के राजनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक रमण ने आज शाम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अरेर में आयोजित संकल्प यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि उन्हें जनता ने सम्मान दिया पर वे अपनी पार्टी के भीतर ही स्वयं को हमेशा उपेक्षित महसूस करते रहे रहे हैं.
रमण ने बताया कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए छेडे गए अभियान का समर्थन करते हैं.उन्होंने जदयू में शामिल होने को लेकर कुछ भी सीधे तौर पर कहने से बचते हुए स्वयं के मुख्यमंत्री के साथ इस मंच पर मौजूद होने की ओर इशारा किये तथा उनके जदयू द्वारा आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किस ओर हैं.रमण ने कहा कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राजद के 13 विधायकों को सदन में पृथक समूह के तौर मान्यता दे दी है और भविष्य में क्या होता यह देखने की बात होगी. इस अवसर पर बिहार के ग्रामीण विकास सह समाज कल्याण मंत्री नीतीश मिश्र भी उपस्थित थे.