शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गये. मामले की पड़ताल करने बैंक के अधिकारियों के साथ एएसपी राकेश कुमार व थानेदार राकेश कुमार यादव पहुंचे. एफएसएल की टीम भी मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र कर ले गयी. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
Advertisement
एटीएम काट कर उड़ाये Rs 12.40 लाख चार कदम पर गश्त करती रही पुलिस
फुलवारीशरीफ : राजधानी में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. तमाम पुलिसिया चौकसी को धता बताते हुए अपराधियों ने शुक्रवार की रात बेऊर जेल जानेवाली रोड में महावीर कॉलोनी मोड़ पर स्थित यूनियन बैंक की एटीएम को गैस कटर से काट कर 12 लाख चालीस हजार पांच सौ रुपये उड़ा लिये. अपराधी जिस जगह से […]
फुलवारीशरीफ : राजधानी में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. तमाम पुलिसिया चौकसी को धता बताते हुए अपराधियों ने शुक्रवार की रात बेऊर जेल जानेवाली रोड में महावीर कॉलोनी मोड़ पर स्थित यूनियन बैंक की एटीएम को गैस कटर से काट कर 12 लाख चालीस हजार पांच सौ रुपये उड़ा लिये. अपराधी जिस जगह से इतनी बड़ी रकम एटीएम से उड़ा कर आराम से फरार हुए वहां से चार कदम की दूरी पर बेऊर मोड़ की गश्ती पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
राजधानी के गिने-चुने एटीएम को छोड़ दें, तो तमाम इलाकों में स्थित हजारों एटीएम भगवान भरोसे बगैर किसी गार्ड के नजर आते हैं. ऐसी ही एक एटीएम (यूनियन बैंक) बेऊर में महावीर कॉलोनी मोड़ पर स्थित है. बैंक की लापरवाही कहें या कुछ और इस एटीएम में न गार्ड था और न ही सीसीटीवी कैमरे में डिवाइस लगा था, जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम को काट कर 12,40,500 रुपये उड़ा लिये. शायद अपराधियों को यह बात पहले से पता थी कि इसका सीसीटीवी काम नहीं करता है. इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ जब फुलवारीशरीफ एएसपी राकेश कुमार ने बैंक के अधिकारियों से जानना चाहा कि सीसीटीवी कैमराें में डिवाइस खराब था या लगा ही नहीं था. सवाल उठता है कि अगर सीसीटीवी कैमरा खराब था, तो बगैर गार्डवाले इस एटीएम में उसे तुरंत दुरुस्त क्यों नहीं कराया गया. पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. फुलवारीशरीफ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगायी गयी है. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर बैंक के अधिकारियों की मौजूदगी में साक्ष्य इकट्ठा किये. शुक्रवार को डाली गयी 12.40 लाख अपराधी ले गये.
अपराधियों के निशाने पर कैश
पटना. एटीएम लूटने के लिए गार्ड की हत्या तक हो चुकी है. यह घटना पिछले साल दिसंबर माह में कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई थी. उसके जान-पहचान वाले ने ही गार्ड कुंदन कुमार मालाकार की बेर्ददी से हत्या कर दी थी और हथौड़ा से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था. लेकिन एटीएम का आगे का हिस्सा ही केवल क्षतिग्रस्त हुआ था. लेकिन पैसा निकालने पर असफल रहे थे. इस मामले में शामिल दो लोगों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भी भेजा था. घटना के बाद उस समय के कोतवाली थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को निलंबित कर दिया गया था.
बेलछी में हो चुकी है पीएनबी बैंक के सामने 60 लाख की लूट : बेलछी में हाल में ही पीएनबी बैंक के सामने तीन लोगों की हत्या कर अपराधियों ने 60 लाख रुपये लूट लिये थे. इस मामले में फिलहाल अभी कोई भी नहीं पकड़ा गया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से निकल भागने में भी सफल रहे थे. बेलछी की इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया था.
दनियावां में पेट्रोल पंप से चार लाख की लूट : दनियावां में पेट्रोल पंप शुभकामना से चार लाख की लूट की थी. इस दौरान अपराधियों ने वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी और हवाई फायरिंग भी की थी. पेट्रोल पंप के संचालक अरुण कुमार ने फतुहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन अभी तक इस कांड में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement