18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्समैन से सात लाख की लूट, हवाई फायरिंग करते पैदल ही भागे अपराधी

दुस्साहस : हिंदुस्तान लीवर एजेंसी को दिनदहाड़े बनाया निशाना बख्तियारपुर : हथियारबंद अपराधियों ने हिंदुस्तान लीवर एजेंसी के सेल्समैन से बुधवार को दिनदहाड़े सात लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायर करते हुए नया टोला, माधोपुर की ओर पैदल ही भाग निकले. घटना सुभाष मार्ग स्थित डॉ गिरीशचंद्र के […]

दुस्साहस : हिंदुस्तान लीवर एजेंसी को दिनदहाड़े बनाया निशाना
बख्तियारपुर : हथियारबंद अपराधियों ने हिंदुस्तान लीवर एजेंसी के सेल्समैन से बुधवार को दिनदहाड़े सात लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायर करते हुए नया टोला, माधोपुर की ओर पैदल ही भाग निकले. घटना सुभाष मार्ग स्थित डॉ गिरीशचंद्र के मकान के पास की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुभाष मार्ग स्थित हिंदुस्तान लीवर के मालिक सुरेश प्रसाद के आवासीय सह व्यावसायिक परिसर से एजेंसी का सेल्समैन राघोपुर निवासी पवन कुमार छह लाख नब्बे हजार रुपये बैग में रख बाइक पर सवार होकर ग्यारह बजे के करीब बाइपास के निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए निकला. उसे बैंक में इन रुपयों को जमा कराना था. इसी बीच डॉ गिरीश के मकान के पास पहुंचते ही घात लगाये पांच अपराधियों ने उसकी बाइक को घेर लिया और हथियार के बल पर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और हवाई फायर करते हुए पूरब की ओर पैदल ही भाग निकले .
इस संबंध में पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि सुभाष मार्ग स्थित एजेंसी से रोज करीब एक से डेढ़ लाख का कारोबार होता है ,पर विगत चार दिनों से बैंक बंद रहने के कारण एजेंसी के पास बड़ी राशि जमा हो गयी थी. पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि चार अपराधी हाथ में रिवॉल्वर लिये हुए थे, जबकि एक खाली हाथ था. उसने बताया कि हथियारों से लैस चार अपराधियों ने उसे घेर लिया, जबकि पांचवां अपराधी बैग छीन कर फरार हो गया. घटना को लेकर सेल्समैन द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनोज कुमार तिवारी तथा थानाध्यक्ष ललन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
मसौढ़ी : स्टेशन रोड़ स्थित सुमित्रा कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मसौढ़ी शाखा में अपराधियों ने कैश चोरी करने का प्रयास किया था. बताया जाता है कि बीते चार दिनों से जारी उनकी कोशिश जब नाकाम रही, तो संभवतः उन्होंने बैंक में आग लगा दी या उनके द्वारा इस्तेमाल में लाया जा रहे इलेक्ट्रिक कटर से निकली चिनगारी से आग लग गयी और पकड़े जाने के भय से वे भाग निकले. बीते शनिवार से लगातार चार दिनों तक सरकारी छुट्टी होने से बैंक बंद था. इसकी जानकारी बदमाशों को थी. इसलिए वे इस उपयुक्त समय का फायदा उठा कर बैंक में प्रवेश कर कैश रूम से रुपये चोरी करने की योजना बना डाली. इससे पहले बदमाशों ने बैंक की रेकी की. सुमित्रा कॉम्प्लेक्स में बैंक के उपरि तल्ले पर स्थित कमेटी हॉल में जाने के लिए मुख्य रास्ते के अलावा एक आकस्मिक रास्ता भवन के उत्तरी हिस्से में बना हुआ है, जो पहले तल्ले पर स्थित बैंक के बाहरी हिस्से से जाता है .
इसी रास्ते में एक गेट बना है, जो बैंक के भीतर भी जाता है, लेकिन बैंक में जानेवाले रास्ते में चैन शटर व शटर लगा है, जो हमेशा बंद ही रहता है . इस रास्ते की गोपनीयता इतनी थी कि उक्त काॅम्प्लेक्स में स्थित किसी दुकानदार को भी इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन अपराधियों ने इस रास्ते की जानकारी हासिल कर ली. वे इसी रास्ते से बैंक में जाने के लिए लगे दोनों गेटों को इलेक्ट्रिक कटर से काट कर अंदर प्रवेश कर गये.
सेफ रूम के टाइम लॉक को कटर से काटा
अपराधियों का यह ऑपरेशन रविवार और सोमवार तक चला . इसके बाद वे बैंक से निकल गये और फिर दूसरे दिन मंगलवार को रात के ठीक 8:19 बजे उसी रास्ते बैंक में दाखिल हुए. इस बार उन्होंने सेफ रूम का सबसे पहले टाइम लॉक को कटर से काट दिया. फिर सेफ के मेन लाॅक को काटने का प्रयास किया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी जब कैश का मेन लॉक नहीं खुल पाया, तो उन्होंने इलेक्ट्रिक कटर से उसे काटने का प्रयास किया.
सीसीटीवी फुटेज में टॉर्च के साथ दिखे अपराधी
बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज में बैंक के अंदर टॉर्च के साथ कुछ बदमाशों को देखा गया है. पुलिस उनकी पहचान में जुटी है. बैंक में आग लगने की दो वजह हो सकती है या तो अपराधियों की चूक से आग लगी या जान-बूझ कर लगायी गयी. इधर, घटना की सूचना पर बुधवार को जोनल मैनेजर सुधीर रंजन पाढ़ी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बैंक में रखे दस्तावेजों की भी जांच की और बताया कि इस अगलगी में बैंक का सारा महत्वपूर्ण कागजात सुरक्षित है .केवल शाखा प्रबंधक व बगल में स्थित एक अन्य कमरे जल कर राख हो गये हैं .
80 लाख कैश थे बैंक सेफ में, रकम सुरक्षित
शाखा प्रबंधक अभय कुमार ने बताया कि बैंक के कैश सेफ में 80 लाख रुपये थे, जो सही सलामत हैं. बैंक के सभी मुख्य दस्तावेज भी सुरक्षित हैं. अगलगी से क्षतिग्रस्त हो चुके कंप्यूटर व अन्य सामानों को ठीक किया जा रहा है . गुरुवार से ग्राहकों के लिए बैंक सुचारु रूप से काम करने लगेगा .
बैंक आॅफ इंडिया में लगी आग ने ही बदमाशों को कैश रूम तक नहीं पहुंचने दिया और कैश बच गया, ऐसी संभावना पुलिस ने जतायी है .थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जिस ढंग से बदमाशों ने बैंक के अंदर पहुंच कर बैंक के बगलवाले गेट को तोडा है और इलेक्ट्रिक कटर का इस्तेमाल कर कैश सेफ तक पहुंचने का प्रयास किया , इससे यह प्रतीत होता है कि बदमाश काफी शातिर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें