21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी लूटकांड :तीन थे अपराधी, तीनों की उम्र 30 साल

शक की सूई बैंक के इर्द-गिर्द, एसएसपी ने बैंककर्मियों से की पूछताछ एसएसपी ने बैंक स्टाफ और बगल के दुकानदारों से पूछताछ की पटना : बेलछी में पीएनबी बैंक के सामने हुए 60 लाख रुपये के लूटकांड में बैंक के इर्द-गिर्द ही शक की सूई घूम रही है. पुलिस को इस बात का अंदेशा है […]

शक की सूई बैंक के इर्द-गिर्द, एसएसपी ने बैंककर्मियों से की पूछताछ
एसएसपी ने बैंक स्टाफ और बगल के दुकानदारों से पूछताछ की
पटना : बेलछी में पीएनबी बैंक के सामने हुए 60 लाख रुपये के लूटकांड में बैंक के इर्द-गिर्द ही शक की सूई घूम रही है. पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि लाइनर कोई और नहीं, बल्कि बैंक के आसपास का ही है. उसी लाइनर की तलाश व मामले के उद्भेदन को लेकर एसएसपी मनु महाराज गुरुवार को बेलछी पहुंचे. जहां वे पहले बेलछी थाना पर गये और कांड में हो रहे अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की. इसके बाद वे पीएनबी शाखा पहुंचे, जहां उन्होंने वहां के स्टाफ के साथ ही अगल-बगल स्थित दुकानदारों से पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. हालांकि, उन दोनों से फिलहाल ऐसे कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य हासिल नहीं हुए हैं, जो गिरोह तक पहुंचा सकें. एसएसपी का कहना है कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही थी, उन सभी को छोड़ दिया गया है. अनुसंधान किया जा रहा है.
चश्मदीद का खुलासा
पुलिस ने जब आसपास के दुकानदारों व लोगों से पूछताछ की, तो लगभग सभी ने इनकार कर दिया. लेकिन एक व्यक्ति ने पूरी घटना को देखी है. उसने जो जानकारी पुलिस को दी है, उसके अनुसार अपराधी तीन की संख्या में थे और आते ही गार्ड को निशाने पर लेकर फायरिंग शुरू कर दी थी. उनकी उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास थी और वेशभूषा ग्रामीण थी. इसके कारण पुलिस ने ग्रामीण इलाके के अपराधियों पर अपनी निगाह तेज कर दी है. इसके साथ ही घटना के दिन और उस समय के इलाके में रहे तमाम मोबाइल फोन के नंबर को निकाल कर उसका अध्ययन किया जा रहा है.
गया में पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां वापस लौट गये, जब पूछताछ में स्पष्ट हो गयी कि बेलछी में जिस गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है, वह दूसरा है. फिर पटना पहुंचते ही एसएसपी मनु महाराज के साथ बैठक की. इस दौरान आइजी ने भी केस के अनुसंधान में हुए प्रगति की समीक्षा की. आइजी ने खास कर नालंदा के आपराधिक गिरोहों को खंगालने का निर्देश दिया है. क्योंकि घटना को अंजाम देकर अपराधी हरनौत की ओर भागे थे. यह स्पष्ट है कि अपराधी नालंदा जिले के हैं. इसलिए नालंदा एसपी कुमार आशीष से भी तमाम गिरोहों की जानकारी मांगी गयी है.
बाढ़ : एसएसपी मनु महाराज ने 60 लाख कैश लूटकांड में बेलछी के बाघाटिल्ला स्थित पीएनबी बैंक परिसर में गुरुवार की दोपहर को पहुंच कर तीन घंटे तक जांच की. इस दौरान एसएसपी ने वारदात के हर पहलू को टटोला और अपराधियों का सुराग निकालने की कोशिश की. सोमवार को हुए इस बड़ी वारदात का खुलासा नहीं हो सका है. एसएसपी ने बैंक के अधिकारियों और चश्मदीदों से भी पूछताछ की है. बेलछी और नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के अपराधियों की सूची भी पुलिस द्वारा बनायी गयी है, जिसके आधार पर घटना का तार जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार इस तिहरे हत्याकांड और कैश लूट मामले में एक बार फिर सीसीटीवी कैमरे के बंद होने और खुलने की जांच की गयी. वारदात में लाइनर गांव का होने की संभावना पर भी पुलिस काम कर रही है.
बैंक लूटकांड : सीसीटीवी से मिली चार अपराधियों की तसवीर, तलाश जारी
पटना : फतुहा थाने के दनियावां नयका रोड में स्थित शुभकामना पेट्रोल पंप पर हुए लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा से चार अपराधियों की तसवीर को निकाल लिया है और पटना जिला के तमाम थानों को मेल से भेज दिया है. ताकि उन अपराधियों की पहचान की जा सके. हालांकि गुरुवार शाम तक उनकी पहचान नहीं की जा सकी है.
इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम पिस्टल का खोखा बरामद किया है, जिससे यह स्पष्ट है कि यह पेशेवर अपराधियों का काम है. इस मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. लेकिन गिरोह तक पहुंचने का सुराग हाथ नहीं लग सका है. धीरे-धीरे इस मामले में यह बात भी स्पष्ट हो रही है कि उक्त पेट्रोल पंप पर चार फरवरी को हुई लूट की वारदात भी इसी गिरोह ने अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस अब इस मामले में पकड़े गये दोनों अपराधियों के संबंध में भी जानकारी ले रही है. विदित हो कि सात की संख्या में रहे अपराधियों ने मंगलवार की रात दो बजे शुभकामना पेट्रोल पंप के तमाम कर्मचारियों को बंधक बना कर फायरिंग की और फिर तीन लाख 82 हजार लूट कर अपने साथ ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें