पटना : कोतवाली थाने के हड़ताली मोड़ पर एक निजी कंपनी (पेस्ट कंट्रोल) के कर्मचारी दिनेश कुमार पटेल पर ब्लेड से हमला कर अपराधियों ने घायल कर दिया और फिर मोबाइल व तीन सौ रुपये नकद लेकर फरार हो गये. यह घटना बुधवार की अहले सुबह हुई. दिनेश खगौल स्थित निवास स्थान से टेंपो से सगुना मोड़ पर पहुंचा और फिर वहां से वह हड़ताली चौक पर उतरा. इसके बाद वह पैदल ही बेली रोड पर हाइकोर्ट की ओर जा रहा था.
इसी बीच बिहार म्यूजियम के पास दो की संख्या में रहे अपराधी पहुंचे और मोबाइल व पैसा जबरन छीनने लगे. जब दिनेश ने इसका विरोध किया तो फिर ताबड़तोड़ ब्लेड से प्रहार करना शुरू कर दिया. इसके बाद वे लोग मोबाइल व तीन सौ रुपये लेकर चले गये. दिनेश ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी है. पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को खंगालने में लगी है.