25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान के साथ छह अपराधी धराये

कार्रवाई . चोरी की घटना का पुलिस ने किया परदाफाश, सरगना हुआ फरार दानापुर : दानापुर व आसपास के इलाकों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य सरगना अनिल कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार चोरों के पास से दो बाइक, […]

कार्रवाई . चोरी की घटना का पुलिस ने किया परदाफाश, सरगना हुआ फरार
दानापुर : दानापुर व आसपास के इलाकों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य सरगना अनिल कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार चोरों के पास से दो बाइक, पांच एलइडी टीवी, तीन लैपटॉप, तीन कैमरा, तीन आयरन, एक कंप्यूटर सेट, दो सेट होम थियेटर, चांदी का आठ जोड़ा पायल और बरतन, सोना के तीन जोड़ा टॉप, 11 हजार नकद रुपये, पांच मोबाइल, दो सूट, एक बोतल विदेशी शराब, लोन पेपर व विदेशी मुद्रा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि चोरी की बाइक से दिन में नगर समेत आसपास के इलाकों में स्थित बंद घरों की रेकी करते थे. रात में बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे.
एएसआइ रवि रंजन ने बताया कि नगर में लगातार बंद घरों में चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित किया गया. उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर गोला रोड टी प्वाइंट के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर चार लोग सवार थे. चेकिंग के क्रम में दोनों बाइकों को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार भागने लगे, तो उनका पीछा किया गया. इस दौरान तीन लोगों को पकड़ा गया. जबकि एक ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार बाइक सवार राकेश कुमार उर्फ सोनू, सहरसा थाने के सिकंदरा जिले जमुई, प्रकाश कुमार महेंद्रू मोहम्मदपुर थाने के सुल्तानगंज, अजय कुमार लक्ष्मणपुर कोइरी टोला आलमगंज निवासी है. जबकि अनिल फरार हो गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राकेश के पास से एक मोबाइल फोन और एक होंडा बाइक व अपाची बाइक बरामद किया गया. जब इन गाड़ी का कागजात मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया.
उसने कहा कि एक जनवरी को गोला रोड से बाइक चोरी किया था. गिरफ्तार राकेश ने बताया कि चोरी का सामान अनिल की मां शांति देवी व उसकी पत्नी मनीषा कुमारी उर्फ गुड़ियां पंचशील नगर में किराये के मकान में रखते थे और कुछ चोरी का सामान अनिल के बहन संजू देवी के घर नासरीगंज में रखा जाता था. पुलिस ने गिरफ्तार राकेश, प्रकाश व अजय के निशानदेही पर फरार अनिल के पंचशील नगर स्थित किराये के मकान में छापेमारी कर उसकी मां, पत्नी व बहन के घर से चोरी का सामान बरामद किया. उन्होंने बताया कि फरार सरगना अनिल की मां शांति देवी, पत्नी मनीषा कुमारी व बहन संजू देवी को चोरी का सामान रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार छहों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. छापेमारी में एएसआइ एसके सिंह, फहीम आजाद खां, संतोष कुमार व सिपाही पम्पी कुमारी समेत पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें