18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी के गिरफ्तार पांच उग्रवादी भेजे गये जेल, भीखन गंझू के लिए करते थे लेवी वसूली का काम

रांची: डेलीमार्केट पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों को शनिवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें पिपरवार के बेती गांव निवासी राजेश गंझू, प्रदीप केशरी, रोहित केशरी, जयराम भुईयां और जोबिया निवासी महेश महतो का नाम शामिल है. गिरफ्तार […]

रांची: डेलीमार्केट पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों को शनिवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें पिपरवार के बेती गांव निवासी राजेश गंझू, प्रदीप केशरी, रोहित केशरी, जयराम भुईयां और जोबिया निवासी महेश महतो का नाम शामिल है.
गिरफ्तार उग्रवादियों ने बताया कि वे टीपीसी के उग्रवादी भीखन गंझू के लिए काम करते हैं. महेश महतो टीपीसी के उग्रवादी मनीष महतो का रिश्ते में मौसेरा भाई है. मनीष महतो के निर्देश पर ही वह उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़े अन्य लोगों के साथ रांची के एक व्यवसायी से लेवी वसूलने के लिए पहुंचा था. उग्रवादियों को संगठन के लिए कुछ सामान भी खरीदने थे. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक सफारी कार, 40 हजार रुपये नकद, एक देसी पिस्टल, तीन गोली और 11 मोबाइल जब्त किये हैं. महेश महतो सीसीएल कर्मी है. यह जानकारी कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय में दी.

कोतवाली डीएसपी ने बताया कि टीपीसी के उग्रवादी मनीष महतो ने लेवी के लिए गत 18 फरवरी को कुच्चू से कामता को जोड़नेवाली सड़क का निर्माण कार्य बंद करवा दिया था. घटना को लेकर मनीष महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. शुक्रवार को ओरमांझी थाना प्रभारी सुमन कुमार सुमन को सूचना मिली कि टीपीसी के कुछ उग्रवादी सैनिक मार्केट के पास पहुंचने वाले हैं. इस सूचना पर ओरमांझी थाना प्रभारी ने डेली मार्केट थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उग्रवादियों का पीछा कर कार सहित डेली मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जेल भेजने से पूर्व उग्रवादियों से पूछताछ की गयी. पूछताछ में जयराम और रोहित ने बताया कि वे दस्ता के साथ चलते थे, जबकि प्रदीप और राजेश ने बताया कि वे संगठन को संरक्षण देने का काम करते थे. महेश ने कहा कि बरामद सफारी कार उसने फाइनेंस से खरीदी है. वह प्रतिमाह कार के लिए 26 हजार किस्त भी जमा करता है.

भीखन गंझू के निर्देश पर ही स्थानीय स्तर पर नागेश्वर गंझू और अर्जुन गंझू के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी इस कमेटी से भी जुड़े हैं. सभी को कमेटी की ओर से 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाते हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों ने बताया कि वे भीखन गंझू के लिए पिपरवार और अशोक परियोजना सहित अन्य परियोजना में ट्रांसपोर्टिंग का काम करनेवाले लोगों से लेवी की वसूली करते हैं. जयराम और राजेश ने लेवी वसूली किये जाने की बात को भी स्वीकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें