जिले के अंबा थाने की एरका कॉलोनी में रविवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इसमें 10 से भी अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. अंबा थाना प्रभारी राजेश कुमार व कुटुंबा बीडीओ मनोज कुमार भी हमले की जद में आ गये. उपद्रवियों ने दो सरकारी वाहन और एक दर्जन से भी अधिक बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया. एरका कॉलोनी के समीप चेकपोस्ट को भी तोड़ दिया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े व हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने ही गोलियां चलायीं.
क्या है मामला : अंबा थाने की एरका कॉलोनी में दो दिन पहले एक बाइक के धक्के से रंजय नाम का युवक जख्मी हो गया था. अंबा पुलिस ने बाइक सवार लोगों को हिरासत में ले लिया था.
रंजय के परिजनों द्वारा अंबा थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी, तो पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को छोड़ दिया. इसी को लेकर रविवार की सुबह नौ बजे एरका गांव के समीप लोगों ने ईंट-पत्थर रख कर एनएच 139 को जाम कर दिया.