21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेऊर जेल में छापा : छह मोबाइल, लेवी की डायरी व गांजा बरामद

पटना : बेऊर जेल में मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे पटना पुलिस ने छापेमारी की और सरस्वती खंड और यमुना खंड के बाहर झाड़ियों में पड़े लावारिस सात मोबाइल, चार्जर, गांजा और लेवी की एक डायरी बरामद की. लेवी की यह डायरी नक्सली अजय कान्हू के सेल से बरामद हुई. एक चार्जर अपराधी संतोष […]

पटना : बेऊर जेल में मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे पटना पुलिस ने छापेमारी की और सरस्वती खंड और यमुना खंड के बाहर झाड़ियों में पड़े लावारिस सात मोबाइल, चार्जर, गांजा और लेवी की एक डायरी बरामद की. लेवी की यह डायरी नक्सली अजय कान्हू के सेल से बरामद हुई.
एक चार्जर अपराधी संतोष के पास से बरामद की गयी और बृजनाथी सिंह हत्याकांड के आरोपित मुन्ना सिंह के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. बाकी मोबाइल और चार्जर पुलिस के आने के पूर्व झाड़ियों में फेंके हुए बरामद किये गये. सूत्रों का कहना है कि जेल के अंदर काफी गोपनीय तरीके से छापेमारी की गयी, लेकिन इसकी भनक कैदियों को लग गयी थी और उन लोगों ने अपने-अपने खंड से खिड़की के रास्ते मोबाइल को अंधेरे में झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस टीम ने अनंत सिंह, रीतलाल यादव, श्यामबाबू गोप के वार्ड की भी जांच की. अनंत सिंह की पुलिस से नाेक-झोंक भी हुई थी. हालांकि, इनके वार्ड से कुछ भी बरामद नहीं किया जा सका.
आतंकियों व नक्सलियों के सेल की भी चेकिंग
सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस को जानकारी मिली थी कि आतंकियों और नक्सलियों के बीच जेल से भागने के लिए योजना बन रही है. इसके पूर्व भी भोपाल जेल ब्रेक के बाद बेऊर जेल अलर्ट पर था और गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर बेऊर जेल के अंदर छापेमारी की गयी. एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में तीनों सिटी एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और करीब 100 जवान अचानक ही सुबह में बेऊर जेल गेट पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि, गेट खुलने में 15 मिनट लग गये. इससे कैदियों को भनक लग गयी. इसके पूर्व भी पटना पुलिस ने जब छापेमारी की थी, तो गेट खुलने व अंदर प्रवेश करने में उतने ही समय लग गये थे, जो कैदियों के मोबाइल फेंकने और छुपाने के लिए काफी थे.
जेल में बंद सरगना द्वारा मोबाइल के माध्यम से अपने गिरोह का संचालन हो रहा था. पटना में हाल के दिनों में हुई घटना इस बात की पुष्टि करती है. जेल के अंदर बंद नीरज सिंह ने अपने रिश्तेदार और अधिवक्ता सुनील की हत्या की योजना बनायी थी. मार्बल व्यवसायी रामचंद्र झा की हत्या की योजना भी जेल के अंदर ही बनी थी.
जेल के अंदर आतंकियों व नक्सलियों द्वारा भागने की योजना बनाये जाने की सूचना, भोपाल जेल ब्रेक के बाद जेलों में अलर्ट व गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर छापेमारी की गयी थी. उन्होंने बताया कि जेल के अंदर से अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना भी बनायी जाती रही है.
मनु महाराज, एसएसपी, पटना
सचिवालय थाने पहुंचने की दी गयी जानकारी
मंगलवार की अहले सुबह ढ़ाई बजे अचानक ही तमाम एसपी, डीएसपी व कुछ थानाध्यक्षों को मोबाइल से यह जानकारी दी गयी कि वे तुरंत ही दल-बल के साथ सचिवालय थाना पहुंचें. एसएसपी भी सचिवालय थाना पहले ही पहुंच हुए थे. 15 मिनट के अंदर ही सभी पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौजूद हो गये. फिर एसएसपी मनु महाराज की गाड़ी लीड करते हुए चलने लगी और सभी गाड़ियां उनके पीछे थीं. बेऊर मोड़ पर गाड़ी पहुंचीं, तो पुलिस पदाधिकारियों को यह जानकारी मिली कि बेऊर जेल के अंदर छापेमारी करनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें