बिजली बिल की प्रस्तावित मूल्यवृद्धि वापस लेने और शराबबंदी की मांग
पटना : बिजली बिल की प्रस्तावित मूल्य वृद्धि वापस लेने तथा शराबबंदी की मांग को लेकर भाकपा माले का बिहार बंद राजधानी में शांतिपूर्ण रहा. डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन के कारण करीब सवा घंटे तक यातायात बाधित रहा, लेकिन दूसरे इलाकों में कोई खास प्रभाव नहीं दिखा.
डाकबंगला जाम होने की वजह से राहगीर वैकल्पिक रास्ता चुनने को मजबूर हुए. प्रदर्शनकारियों को देखते हुए पुलिस ने डाकबंगला की चारों तरफ से घेराबंदी कर रखी थी.
गांधी मैदान से निकला जुलूस : प्रदर्शनकारियों का जत्था पुरानी गांधी मूर्ति के पास इकट्ठा हुआ. 11.15 बजे प्रदर्शनकारियों का जत्था वहां से जेपी गोलंबर,आकाशवाणी, फ्रेजर रोड व डाकबंगला होते हुए स्टेशन गोलंबर पहुंचा. जुलूस वापस दोपहर 12 बजे डाकबंगला चौराहा पहुंचा और वहां सभा में तब्दील हो गया.
पौन घंटे चला प्रदर्शन : डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारी करीब 45 मिनट तक जमे रहे. हालांकि इससे पहले भी कई लोग डाकबंगला पर जमे थे. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने राज्य सरकार से पूर्ण शराबबंदी लागू करने तथा प्रस्तावित बढ़ी बिजली दर को वापस लेने की मांग की. नेताओं ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी,तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा.
सैकड़ों की हुई गिरफ्तारी : प्रदर्शन के बाद करीब पौने एक बजे माले नेताओं ने गिरफ्तारी दी. उन्हें हिरासत में लेने के बाद तत्काल ही छोड़ दिया गया. बंदी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की कड़ी व्यवस्था थी. डाकबंगला समेत शहर के कई प्वाइंट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती थी.
दुल्हिनबाजार में जाम की सड़क: भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने लाल झंडे के साथ दुल्हिनबाजार मोड़ तथा भरतपुरा-मसौढ़ी मुख्य पथ स्थित दुल्हिनबाजार के ईच्चीपुर गांव के पुलिस पिकेट के पास सड़क जाम कर दी. दुल्हिनबाजार के सदाबेह मोड़ के पास नुक्कड़ सभा को अमरसेन दास , शिवशंकर वर्मा एवं ईच्चीपुर पुलिस पिकेट के पास सोनियावां पंचायत के उपसरपंच दीनानाथ साव , गेनु पासवान, चंदेश्वर साव, महानंद ठाकुर, श्याम बिहारी पासवान आदि ने संबोधित किया.
मसौढ़ी में रोकी ट्रेन: भाकपा (माले) द्वारा रविवार को आहूत बिहार बंद का मसौढ़ी अनुमंडल में मिला-जुला असर रहा.
स्थानीय तारेगना स्टेशन पर माले नेता कमलेश कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजेंद्रनगर-पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8625 अप को करीब बीस मिनट तक रोके रखा. मौके पर रवि प्रकाश, जटहुदास, विमलेश चौधरी, सत्यनारायण प्रसाद आदि मौजूद थे. इधर, बंद के कारण रविवार की सुबह धनरूआ, मसौढ़ी-जहानाबाद, मसौढ़ी -नौबतपुर व मसौढ़ी-देवरिया मार्ग पर वाहनों का परिचालन दोपहर तक ठप रहा.