Advertisement
प्यार-तकरार, फिर थाने में निकाह
पुलिस की पहल पर थाना परिसर में हुआ निकाह संवाददाता,उचकागांव / फुलवरिया पुलिस का नाम आते ही गुंडों-बदमाशों को पकड़नेवाली व्यक्ति की छवि मन में उभरती है. लेकिन, फुलवरिया थाने की पुलिस ने लीक से हट कर दो प्रेमियों को एक करने का काम किया. इस पहल से समाज में काफी अच्छा मैसेज गया. थाने […]
पुलिस की पहल पर थाना परिसर में हुआ निकाह
संवाददाता,उचकागांव / फुलवरिया
पुलिस का नाम आते ही गुंडों-बदमाशों को पकड़नेवाली व्यक्ति की छवि मन में उभरती है. लेकिन, फुलवरिया थाने की पुलिस ने लीक से हट कर दो प्रेमियों को एक करने का काम किया. इस पहल से समाज में काफी अच्छा मैसेज गया. थाने में मंडप बना और निकाह कराया गया. इस दौरान पुलिसवालों के साथ अन्य लोग भी गवाह बने. फुलवरिया थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष महेशचंद्र पांडेय की पहल की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
जानकारी के अनुसार, फुलवरिया थाने के पकैली नारायण गांव के शेख सहजीद का लड़का शमशाद अली कई वर्षो से सेलार कला गांव की जुम्मा खान की लड़की शबनम खातून से प्यार करता था. दोनों एक-दूसरे से छुप कर मिलते थे. शबनम भी अपने मामा के घर पकौली नारायण में ही रहती है. दोनों के प्यार की भनक गांववालों को लग गयी. इसके बाद शनिवार की रात शबनम व शमशाद को मौके पर ही पकड़ लिया और थाने को सूचना दी. दोनों परिवारों के बीच तनातनी हुई. मौके की नजाकत को समझते हुए बालेश्वर सिंह और पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और दोनों को थाने ले आये. उन्होंने दोनों से बात की. इसका नतीजा यह निकला कि दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं. इस पर गांव के सफिरूलहक, बाबूजान मिया , लड्ड बाबू, नसीम अहमद , मनोज राम, कृष्णा यादव के थानेदार ने बातचीत की. इसके बाद दोनों के निकाह कराने पर रजामंदी के बाद गांव से मदरसे के मौलाना साहाबुनीन साहब को बुलाया गया. मौलाना की मौजूदगी में रविवार को थाना परिसर में ही निकाह कराया गया. सोमवार को इस निकाह को निबंधित भी कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement