धनरूआ. नकाबपोश अपराधियों ने दिखाया हथियार का दम
बदमाश सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर मशीन व मोबाइल भी लूट ले गये
मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र के बरनी रोड स्थित शेखर फिलिंग पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर तीन बाइकों पर सवार आठ अपराधियों ने सोमवार की सुबह में करीब छह लाख रुपये लूट लिये और आराम से निकल भागे. इस दौरान उन्होंने वहां से तीन मोबाइल भी लूट लिये और सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर उसके मशीन को अपने साथ ले गये. इस दौरान पेट्रोल पंप के प्रबंधक के साथ मारपीट भी की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. उक्त पेट्रोल पंप 24 घंटे आम लोगों के लिए खुला रहता है.
तीन बाइक पर सवार होकर आये थे आठ अपराधी : जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह में पेट्रोल पंप के प्रबंधक सह अरवल जिले के हुसैनी बिगहा निवासी दीनानाथ भगत, नोजलमैन सह धनरूआ थाने के मुरादचक के रणधीर कुमार, मंटू कुमार और बरनी के धन्नू मोची पेट्रोल पंप के कार्यालय में लेटे हुए थे. इसी बीच एक अपाची, एक पल्सर और एक अन्य बाइक पर आठ बदमाश वहां आ धमके. सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष थी और उन्होंने अपने चेहरे को ढक रखा था.
उनके पास पिस्तौल और चाकू थे. बदमाशों ने पहले हथियार के बल पर पेट्रोल कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने पंप के प्रबंधक से पंप की अलमारी की चाबी मांगी. प्रबंधक ने चाबी देने से मना किया, तो बदमाशों ने उन्हें पिस्तौल की बट से मार कर चोटिल कर दिया और चाबी ले ली. बदमाशों ने अलमारी खोल कर करीब छह लाख रुपये और कर्मियों से तीन मोबाइल लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश अपनी बाइक से धनरूआ की ओर निकल भागे. जाने से पहले बदमाशों ने वहां लगी सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और मशीन को भी अपने साथ लेते गये.
बदमाशों के चले जाने के बाद प्रबंधक ने घटना की जानकारी पंप मालिक सह पटना निवासी हिमांशु शेखर को दी. पंप मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर पुलिस ने बताया कि पंप से पांच से छह लाख रुपये की लूट हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दो दिन बैंक बंद रहने के कारण अलमारी में थी रकम : शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण भारी रकम पेट्रोल पंप की अलमारी में पड़ी थी. संभवत: बदमाशों को इसकी जानकारी थी.
बदमाशों ने सोमवार की भोर में घटना को अंजाम देने के पहले पेट्रोल भराने के बहाने पंप की रेकी की थी. पंप के कर्मियों की मानें, तो लूट की घटना में शामिल बदमाशों में से दो ने घटना को अंजाम देने के पहले पंप की रेकी की थी. कर्मियों ने बताया कि घटना के करीब पांच मिनट पहले ही उनमें से दो बदमाश पंप पर आये थे और सौ रुपये का पेट्रोल अपनी बाइक में भरवाया था.
उनके जाने के बाद कर्मियों ने सुबह होने के कारण कार्यालय का गेट खोल दिया था और लेटे हुए थे. पेट्रोल भरवा कर जाने के पांच मिनट बाद ही दोनों बदमाश छह अन्य बदमाशों के साथ वहां आ धमके और लूट की घटना को अंजाम दिया .