पटना : बिहार में बिजली की स्थिति में सुधार नहीं होने पर वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वोट मांगने जनता के बीच अपने पुराने कथन को दोहराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्जा कर्मियों से सुस्ती नहीं बरतने का निर्देश दिया ताकि वे अपने वादे को पूरा कर पाएं.
बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लि., एनएचपीसी और एनटीपीसी के बीच पीरपैंती और कजरा में 18000 करोड रुपये के उर्जा परियोजनाओं से संबंधित समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के अवसर पर नीतीश ने उर्जा कर्मियों से सुस्ती नहीं बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि बिजली वितरण एवं संचरण में सुधार का काम युद्धस्तर पर किया जाए ताकि वे जनता को किए अपने वादे को पूरा कर सकें. पीरपैंती एनएचपीसी और कजरा वाली उर्जा परियोजना एनटीपीसी के सहयोग से पूरी की जा रही है.
उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और एनटीपीसी के अध्यक्ष अरुण राय की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने बिहार में 12 हजार करोड रुपये की अन्य उर्जा योजनाओं की भी शुरुआत की.