Advertisement
आइपीएस बन निर्देश दे रहा छात्र पकड़ाया
पटना. शास्त्री नगर पुलिस ने पुनाईचक चौराहे के समीप आइपीएस बन कर जवानों को निर्देश दे रहे एमबीए के छात्र मयंक मृणाल (26) को पकड़ लिया. यह सिविल ड्रेस में था और दो दिनों से ही वहां मौजूद पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए इधर-उधर तैनात कर रहा था. जवानों ने भी […]
पटना. शास्त्री नगर पुलिस ने पुनाईचक चौराहे के समीप आइपीएस बन कर जवानों को निर्देश दे रहे एमबीए के छात्र मयंक मृणाल (26) को पकड़ लिया. यह सिविल ड्रेस में था और दो दिनों से ही वहां मौजूद पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए इधर-उधर तैनात कर रहा था. जवानों ने भी उसे आइपीएस अधिकारी समझ लिया था और उसके पहुंचते ही सभी जवान सलाम भी करते थे. मयंक मुंबई में आइबीएस बिजनेस स्कूल में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और अंतिम वर्ष में है. उसका आवास फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड चंद्रा अपार्टमेंट में है. उसके पिता बी कुमार है और वे आरबीअाइ में मैनेजर है.
मयंक मूल रूप से दरभंगा के सुंदरपुर भिट्ठी का रहनेवाला है. सिटी एसपी (मध्य) ने बताया कि उसने अपने आप को आइपीएस बता कर पुलिस को भरमाने का प्रयास किया है. इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. नकली आइपीएस के पकड़े जाने के बाद उसके घरवालाें ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. एसएसपी को घरवालों ने इलाज का पेपर भी दिखलाया. पुलिस ने इसकी जांच की और फिर उसकी मानसिक स्थिति को ठीक नहीं मानते हुए उसे छोड़ दिया है.
शास्त्री नगर थानाध्यक्ष को हुआ शक : सूत्रों के अनुसार पीएम के आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. मयंक भी सिविल ड्रेस में वहां पहुंच गया था और पुनाईचक चौराहे पर तैनात जवानों को उनकी ड्यूटी समझा रहा था. जवान भी उनके निर्देश का पालन कर रहे थे. तभी शास्त्री नगर थानाध्यक्ष वहां पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि एक युवक जवानों को निर्देश दे रहा है. उन्होंने तुरंत ही मयंक से पूछ दिया कि सर आप कौन है. उसने तपाक से जबाब दिया कि वह 2015 बैच का आइपीएस है और उसे पीएम की सुरक्षा में लगाया गया है.
आइकार्ड मांगा तो फंस गया : पहले तो थानाध्यक्ष ने भी आइपीएस अधिकारी समझ लिया. लेकिन, अचानक ही उन्हें शक हुआ और उससे कहा कि सर आपके पास आइकार्ड तो होगा ही, उसे कृप्या कर दिखायें. युवक वहीं फंस गया और आइकार्ड के लिए तरह-तरह के बहाने बनाने लगा. शास्त्री नगर थानाध्यक्ष ने अपने स्तर से भी जानकारी ली, तो यह जानकारी मिली कि इस नाम के किसी आइपीएस की ड्यूटी नहीं लगायी है. इसके बाद मयंक को पकड़ लिया गया. बाद में पता चला कि वह एमबीए का छात्र है और कुछ दिन पहले ही छुट्टी में अपने घर आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement