18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहोशी का इंजेक्शन देकर पत्नी को पीटा

पति दो साल के बेटे को लेकर फरार डॉक्टर हैं पीड़िता फुलवारीशरीफ : पति ने इंजेक्शन देकर डॉक्टर पत्नी को बेहोश कर दिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. डॉक्टर की सात वर्षीया बेटी ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी, तो लोगों ने पीड़िता को 70 फुट के एक नर्सिंग होम में […]

पति दो साल के बेटे को लेकर फरार

डॉक्टर हैं पीड़िता

फुलवारीशरीफ : पति ने इंजेक्शन देकर डॉक्टर पत्नी को बेहोश कर दिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. डॉक्टर की सात वर्षीया बेटी ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी, तो लोगों ने पीड़िता को 70 फुट के एक नर्सिंग होम में भरती कराया. जहां उसका इलाज आइसीयू में हो रहा है. उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ है. पत्नी के बयान पर पति ,सास ,ससुर और पति के दोस्तों पर प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज किया है.

इस संबंध में पीड़िता डाॅक्टर बंदना कुमारी के मामा राजकुमार ने बताया कि 14 वर्ष पहले बंदना का प्रेम विवाह अालोक कुमार से हुआ था. इस दरम्यान बेटी फुट्टू (7 वर्ष) और बेटा बिट्टू(2 वर्ष) हुआ . राजकुमार ने बताया कि अालोक कुमार बेरोजगार होने के कारण पत्नी से बराबर पैसे मांगता था और नहीं देने पर मारपीट भी किया करता था.

अालोक एक केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार भी है . एक माह पहले केंद्रीय मंत्री ने दोनों परिवारों के बीच समझौता भी कराया था. तब भी अालोक अपनी आदत से विवश रहा और मारपीट करना नहीं छोड़ा. घटनावाली रात (बुधवार ) को डॉक्टर बंदना परसा (सारण) पीएचसी से ड्यूटी से लौटी, तो अालोक कुमार और उसके दोस्तों ने पकड़ कर बेहोशी का इंजेक्शन देकर जम कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद अालोक कुमार दो वर्षीय बेटे बिट्टू काे लेकर फरार हो गया. सात वर्षीया बेटी फुट्टू ने आसपास के लोगों को बुला कर इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने डॉक्टर बंदना को बेऊर के 70 फुट स्थित एक निजी नर्सिंग होम के आइसीयू में भरती कराया.

डाॅ बंदना मूल रूप से हाजीपुर की रहनेवाली है. वह फिलहाल भूतनाथ रोड, कंकड़बाग में रहती है. इस बाबत बेऊर के थानेदार धीरेंद्र पांडे ने बताया कि मामला अगमकुआं का है. वहां की पुलिस ने नर्सिंग होम में आकर पीड़िता से बयान लिया है. अगमकुआं के थानेदार ने बताया कि पति ,सास व ससुर समेत पति के दोस्तों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी लोग फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें