गड़खा (सारण).
सरगटी मठिया स्थित शिव मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ करते हुए हनुमान जी की मूर्ति एवं शिवलिंग को तोड़ डाला. शुक्रवार की सुबह मंदिर के पुजारी सरोज पाठक पूजा करने के लिए शिव मंदिर का दरवाजा खोला, तो देखा कि शिवलिंग गायब था और बाहर के हनुमान जी की मूर्ति और गदा टूटा पड़ा हुआ है. पुजारी द्वारा आसपास के ग्रामीणों को इस की सूचना दी गयी. सूचना पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठे हो मंदिर के सटे तालाब और आसपास के खेतों में काफी खोजबीन की. लेकिन शिवलिंग नहीं मिला. आशंका है कि असामाजिक तत्वों ने ईंट से शिवलिंग एवं हनुमान मूर्ति को तोड़फोड़ करते हुए शिवलिंग को अन्यत्र फेंक दिया है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय तिवारी ने सरगटी पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शिवलिंग खोजने का काफी प्रयास किया. वहीं, सदर एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा ने सरगट्टी मंदिर पहुंच ग्रामीणों से बातचीत करते हुए शांति बनाये रखने की अपील की. साथ ही, प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच शांति समिति की बैठक कराने की बात कही. पुलिस मंदिर परिसर में कैंप की हुई है.