सरैया: थाना क्षेत्र के बखड़ा गांव में बुधवार को गांव के ही एक युवक ने पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. उसे जेल भेजा जायेगा.
घटना के संबंध में बताया गया कि भिखारी साह का 25 वर्षीय पुत्र मनटून कुमार ने अपने पड़ोस की ही पांच वर्षीय बच्ची को बहला-फुसला कर दुष्कर्म का प्रयास किया. जब बच्ची के परिजनों को इसकी भनक लगी, तो मनटुन बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया. लेकिन ग्रामीणों ने उसे बखड़ा चौक पर पकड़ लिया व नंगा कर धुनाई कर दी. इसके बाद ग्रामीण युवक को ग्राम कचहरी ले गये. जहां सरपंच रुखसाना खातून व उप सरपंच रामनाथ चौधरी के हवाले कर दिया.
इस घटना की खबर मिलते ही ग्राम कचहरी में सैकड़ों ग्रामीण ग्राम कचहरी पहुंचे व सरपंच पति मो मोहसिन व उपसरपंच से मनटुन कुमार को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच पति ने सरैया पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद दारोगा मिथिलेश कुमार बखड़ा गांव पहुंचे. जहां सरपंच व उपसरपंच ने दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक मनटुन को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपित युवक को सख्त सजा देने की मांग की है.
पहले भी कर चुका है हरकत
ग्रामीणों ने बताया कि मनटुन ने इससे पूर्व भी गांव में ऐसी हरकत करने का प्रयास किया था. वह शादी-शुदा है. उसकी एक बच्ची भी है. इस मामले में दारोगा वीरेंद्र पासवान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जायेगा.