17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलामी के दौरान रोड़ेबाजी

झाझा : लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय में मंगलवार को मछली पालन के लिए जलाशय नीलामी में गड़बड़ी को लेकर जमकर रोड़ेबाजी हुयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस रोड़ेबाजी में कार्यपालक अभियंता जागेश्वर प्रसाद की गाड़ी बीआर 46 बी-7642 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना […]

झाझा : लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय में मंगलवार को मछली पालन के लिए जलाशय नीलामी में गड़बड़ी को लेकर जमकर रोड़ेबाजी हुयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस रोड़ेबाजी में कार्यपालक अभियंता जागेश्वर प्रसाद की गाड़ी बीआर 46 बी-7642 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

घटना की सूचना मिलते ही झाझा थानाध्यक्ष संजय झा ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष की उपस्थिति में शेष नीलामी करायी गयी. इस बाबत कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग द्वारा घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को झाझा स्थित लघु सिंचायी विभाग कार्यालय में मछली पालन के लिए जलाशय नीलामी की कार्रवायी लगभग 12:30 बजे शुरू हुयी.

कुछ दिनों पूर्व ही सोनो के चरैया जलाशय, झाझा के गंडोघाट जलाशय, चकायी के अजय जलाशय व घुटिया जलाशय ,आगरा जलाशय व बामदह जलाशय की नीलामी हेतु निविदा निकाली गयी थी. कदमा जलाशय योजना के लिए 65 हजार रुपये की बोली लगा कर शुकदेव राम ने अपने नाम से 3 वर्ष के लिए करा लिया.

वहीं दूसरे राउंड में अजय जलाशय के लिए 64 हजार की बोली लगने के बाद किसी ने बाहर जाकर नीलामी में गड़बड़ी की अफवाह फैला दी. जिससे बाहर खड़े समर्थकों के बीच हाथापायी के साथ-साथ रोड़ेबाजी शुरू हो गयी और देखते ही देखते लघु सिंचायी प्रमंडल कार्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं इस घटना में चकायी के गोविंद राय की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल झाझा में चल रहा है. थानाध्यक्ष की देखरेख में 64 हजार की बोली को पुन: शुरू करवाया गया.

जो दो लाख 11 हजार पर जाकर बंद हुआ और यह चकायी के पड़रिया गांव के मिथलेश कुमार राय के नाम से हुआ. जबकि आगरा जलाशय योजना के लिए दिवाकर चौधरी ने 26100 की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया. घुटिया जलाशय योजना के लिए अरविंद कुमार ने 8500 की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया. विभाग के कार्यपालक अभियंता जागेश्वर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनो के चरैया व झाझा के गंडो घाट जलाशय के लिए कोई आवेदन नहीं आने के कारण उसकी नीलामी नहीं हो पायी.

नीलामी के पश्चात कार्यपालक अभियंता के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर घटना में शामिल मिथलेश कुमार,सतीश पांडेय व कालेश्वर यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस अवसर पर सहायक अभियंता सर्वानंद पासवान,एसआयी संतोष कुमार,लेखापाल राजेश कुमार समेत कयी लघु सिंचायी विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें