पटना : एटीएम से 100 और 500 के नोट पाने के लिए गुरुवार को लोगों को कई एटीएम के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन अंतत: निराशा ही हाथ लगी. शहर की अधिकांश एटीएम में 2000 के नोट ही मिले. इस बाबत बैंकों को कहना है कि 100 और 500 के नोट आरबीआइ से उपलब्ध नहीं हो रहे हैं.
वहीं, रिजर्व बैंक का कहना है कि उपलब्धता के हिसाब से बैंक चेस्ट को हर तरह के नोट दिये जा रहे हैं. गुरुवार को स्टेट बैंक की केवल 28 एटीएम में 500 के नोट डाले गये, जबकि बुधवार को बैंक ने 170 एटीएम में 500 के नोट डाले गये थे. पटना जिले में स्टेट बैंक की कुल एटीएम की संख्या 322 है. इनमें से 279 एटीएम से ही पैसों की निकासी हुई. स्टेट बैंक के एजीएम, एटीएम परिचालन आनंद विक्रम ने बताया कि जितनी मात्रा में 500 के नोट उपलब्ध हुए थे, उन्हें एटीएम में डाल दिये गये थे. उन्होंने बताया कि एटीएम से 500 के नोट मिले, इसके लिए बैंक काउंटरों पर 500 के नोट नहीं दिये जा रहे हैं. इसलिए परेशानी हो रही है. लेकिन, जल्द समस्या दूर होगी.