17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने दो घंटे तक तीन ट्रेनों को रोका

बाराहाट : प्रखंड अंगर्तत खड़हरा होते हुए बभनगामा-धोरैया जाने वाले मार्ग पर बाराहाट स्टेशन के समीप रेलवे समपार पर सोमवार को ग्रामीणों ने 13241 डाउन बांका राजेंद्र नगर इंटर सिटी, 53451 डाउन मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन समेत 53450 अप भागलपुर-बांका लोकल ट्रेन को करीब दो घंटे तक रोक कर आक्रोश जताया. जवाहर पूर्वे, संतोष पूर्वे, […]

बाराहाट : प्रखंड अंगर्तत खड़हरा होते हुए बभनगामा-धोरैया जाने वाले मार्ग पर बाराहाट स्टेशन के समीप रेलवे समपार पर सोमवार को ग्रामीणों ने 13241 डाउन बांका राजेंद्र नगर इंटर सिटी, 53451 डाउन मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन समेत 53450 अप भागलपुर-बांका लोकल ट्रेन को करीब दो घंटे तक रोक कर आक्रोश जताया.

जवाहर पूर्वे, संतोष पूर्वे, मनोज पंडित, श्याम राय, अभिमन्यु मंडल, रघु पंडित, लक्ष्मी कुमार मंडल सहित सैक ड़ों लोगों ने रेलवे समपार पर रेलवे द्वारा कराये गये निर्माण से उत्पन्न समस्या के खिलाफ जम कर हंगामा किया. गुस्साये ग्रामीणों की

मांग थी कि जब तक रेलवे के वरीय अधिकारी घटिया निर्माण को दुरुस्त करने का लिखित भरोसा नहीं देते हैं, वे लोग ट्रेन के परिचालन को बाधित करेंगे. जाम के कारण ट्रेन घंटों लेट से अपने-अपने स्थान पर पहुंची जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई.

क्या है मामला : ग्रामीणों ने बताया कि खड़हरा होकर जाने वाली बभनगामा मार्ग पर बाराहाट रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन समपार पर रेलवे द्वारा घटिया निर्माण के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हाल के दिनों में वर्षा होने के कारण सड़क कीचड़मय हो गया है.

जिससे अक्सर लोग आने जाने के क्रम में गिर कर घायल हो जा रहे हैं. इन सबके बीच बभनगामा गांव में आगामी 25-26 फरवरी को अखिल भारतीय संतमत सत्संग का जिला अधिवेशन होने जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार रेलवे से इस काम के लिए कई बार कहा, लेकिन अधिकारी टाल-मटोल करते रहे.

आखिरकार सोमवार को ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया. मालूम हो कि इस रास्ते से होकर पथलकुड़िया, बभनगामा, चलना, सिद्धौन सहित दो से तीन दर्जन गांव के लोगों का इस रास्ते से आने जाने का सिलसिला बना रहता है.

दो घंटे बाद हुआ समझौता

घटना के दो घंटे बाद स्टेशन सुप्रीटेंडेंट राजेश रजक ने आंदोलनकारी ग्रामीणों को काफी समझाया और मालदा डिवीजन के अधिकारी से बात करायी. उन्होंने 22 फरवरी तक सड़क को दुरुस्त करने का भरोसा दिया. इसके बाद सभी ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर जा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें