दुस्साहस. अशोक राजपथ की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस
सीसीटीवी का डीबीआर निकाल ले गये बदमाश
पटना सिटी : चोरों ने खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहटटा मुहल्ले में अशोक राजपथ पर स्थित मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर सात लाख रुपये के महंगे मोबाइल की चोरी कर लिये. दुकानदार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले में तफतीश कर रही है.
घटना के संबंध में दुकानदार अमित कुमार केसरी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे वह दुकान बंद कर घर गया था. इसी बीच रात्रि ढाई से तीन बजे के बीच में चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित दुकानदार के अनुसार घटना की जानकारी उसे शनिवार की अहले सुबह चार बजे के आसपास मिली, उसी समय दुकान आकर देखा, तो ताला तोड़ कर चोरों ने शो केश में रखे लगभग सात लाख रुपये के 72 पीस कीमती स्मार्ट मोबाइल फोन चुरा लिये थे. चोरों ने दुकान में लगी सीसीटीवी की डीबीआर भी निकाल ली. खाजेकलां पुलिस मामले की तफतीश कर रही है.