संवाददाता, आरा
लोकसभा चुनाव की तैयारी में पुलिस महकमा जुट गया है. इसी कड़ी में शाहाबाद प्रक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह और सभी एसडीपीओ के साथ आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने और चुनाव पूर्व के सभी तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीआइजी ने पुलिस अधीक्षक और सभी एसडीपीओ को लोकसभा चुनाव 2014 को शांतिपूर्ण स्वच्छ और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया है. वहीं थाना स्तर पर लंबित वारंटों, कुर्की तथा प्रतिवेदित कांडों के लंबित अनुसंधान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही थाना वार अपराधियों की सूची तैयार कर उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही संगीन अपराध में शामिल अपराधियों के विरुद्ध सीसीए लगाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व थानावार असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर दंड प्रक्रिया संहिता के तहत ऐसे लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई भी शुरू की जाये. ताकि गरीब तबके और अभिवंचित वर्ग के लोग निडर हो कर मतदान कर सकें. श्री जैन ने कहा कि थाना के पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध डोशियर एक्ट के तहत अभिलेख पंजी संधारित करें. वहीं सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दें. डीआइजी ने कहा कि जिन शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया है उनका सत्यापन चुनाव पूर्व हर हाल में कर लें. इस दौरान डीआइजी ने आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई तरह के टिप्स दिये. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, एसडीपीओ जगदीशपुर राजेश कुमार, पीरो रामानंद सागर उपस्थित थे.