पटना: भाजपा ने कहा है कि वह प्रदेश पर मध्यावधि चुनाव नहीं थोपना चाहती है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को एसके मेमोरियल हॉल में पार्टी के अनुसूचित जाति मोरचा व महादलित मंच द्वारा आयोजित संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव परिणाम की आहट से डर गये हैं और कह रहे हैं कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तो उनकी सरकार गिरा दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं, जदयू के लोग ही उनकी सरकार गिरा देंगे. उन्होंने रविदास जयंती पर अगले साल से सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की मांग की. मोदी ने कहा कि 22 जिलों में महादलितों को तीन डिसमिल जमीन देने की योजना शुरू ही नहीं हुई है. तीन जिलों ने इस मद की राशि तक लौटा दी है. 21 लाख परिवारों में अब तक 11 लाख को ही जमीन मिली है. तीन डिसमिल जमीन के लिए 20 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. यह राशि बढ़नी चाहिए. विकास मित्रों का पारश्रमिक 10 हजार होना चाहिए. महिलाओं को दी जानेवाली राशि प्रति प्रसवदो सौ की जानी चाहिए.
समारोह को सांसद व बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी, संजय पासवान, सांसद राधा मोहन सिंह, पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य, डॉ सीपी ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, वीरचंद पासवान, हरि मांझी, योगेंद्र पासवान, शिवेश राम, डॉ राजेंद्र गुप्ता, लालबाबू प्रसाद व मोरचा के राष्ट्रीय प्रभारी राधा मोहन शर्मा ने भी संबोधित किया. संचालन विधायक कन्हैया रजवार ने किया. देश को संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी की जरूरत है. महंगाई इस कदर बढ़ गयी है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
शत्रुघ्न सिन्हा, सांसद
बिहार में दलित व महादलित समाज को लाभ नीतीश कुमार के कारण नहीं, बल्कि भाजपा के कारण मिला.
नंद किशोर यादव, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता