18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मिलों में गलायी गयीं 8.5 करोड़ की उत्तरपुस्तिकाएं

पटना : गुजरात के बिंदिया इंटरप्राइजेज के साढ़े आठ करोड़ रुपये की उत्तरपुस्तिकाओं को दीदारगंज के दो पेपर मिल में गलाया गया था. इंद्र पेपर मिल के मालिक नरेश गुप्ता को पुलिस ने उस समय ही पकड़ कर जेल भेज दिया था. पुलिस को दूसरे मिल की जानकारी नहीं मिल रही थी. काफी अनुसंधान के […]

पटना : गुजरात के बिंदिया इंटरप्राइजेज के साढ़े आठ करोड़ रुपये की उत्तरपुस्तिकाओं को दीदारगंज के दो पेपर मिल में गलाया गया था. इंद्र पेपर मिल के मालिक नरेश गुप्ता को पुलिस ने उस समय ही पकड़ कर जेल भेज दिया था. पुलिस को दूसरे मिल की जानकारी नहीं मिल रही थी. काफी अनुसंधान के बाद पुलिस दूसरे स्मृति पेपर मिल तक पहुंच गयी और वहां से तीन बंडल व 190 उत्तरपुस्तिकाएं बरामद की गयीं.
लेकिन वहां से मालिक समेत तमाम कर्मचारी फरार होने में सफल रहे थे. स्मृति पेपर मिल के कैशियर सुबोध कुमार व स्टोरकीपर इंद्रजीत को पुलिस ने पकड़ा, तो सारी सच्चाई सामने आ गयी. इन दोनों ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया कि उनकी मिल में 25 ट्रक उत्तरपुस्तिकाएं आयी थीं और उसे गला कर कागज बना दिया गया था. यह सारी उत्तरपुस्तिकाएं राजकिशोर गुप्ता ने स्मृत्ति पेपर मिल के मालिक नंद किशोर, दिवाकर, शंभू व अभिषेक के इशारे पर भेजा था और उन लोगों ने उक्त उत्तरपुस्तिकाओं को रिसीव भी किया था. स्मृति पेपर मिल के चार मालिकों के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इन चारों को भी आरोपित बना दिया है और उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
ड्राइवर के माध्यम से पुलिस पहुंची पेपर मिल तक: सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी की टीम लगातार लगी रही.
पुलिस को सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में चलनेवाली ट्रक कंपनी मल्लिक ट्रांसपोर्ट के ट्रक का नंबर डब्लूबी 57-7774 मिल गया. पुलिस ने ट्रक के कागजात से मालिक के संबंध में जानकारी जुटायी. इसमें पता चला कि ट्रक बेऊर निवासी सोहराई राय के नाम पर है और वह खुद ड्राइवर भी है. पुलिस टीम ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और फिर उसने बताया कि दीदारगंज में उसने कई ट्रक उत्तरपुस्तिकाएं उतारी थीं. पुलिस ने वहां छापेमारी की, लेकिन उसके पूर्व ही सभी फरार हो गये थे.
मामले में पुलिस ने कर दी है चार्जशीट : कोतवाली थाने में पांच अगस्त को दर्ज साढ़े आठ करोड़ रुपये की उत्तरपुस्तिका घोटाले में पुलिस ने हाल में ही 16 नवंबर को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. चार्जशीट बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद, पूर्व सचिव हरिहरनाथ झा, स्टोरकीपर विकास, सदानंद शंकर, अजय कुमार सिंह, राजकिशोर गुप्ता व रजनीकांत पर दायर की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें