बड़हिया : उत्क्रमित उच्च विद्यालय लाल दियारा के विद्यार्थियों की पोशाक राशि चोरी होने की खबर से उत्तेजित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधान शिक्षिका रमता कुमारी को विद्यालय भवन में बंधक बना लिया. प्रधान शिक्षिका के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.
पोशाक राशि चोरी होने अथवा गबन किये जाने के परस्पर विरोधी तथ्यों की जानकारी लेने उत्क्रमित उच्च विद्यालय लाल दियारा पहुंचे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया. विद्यालय की प्रभारी प्रधान रमता कुमारी को साथ लेकर लखीसराय ले जाने का प्रयास किया.
गाड़ी पर बैठा कर डीपीओ जब प्रधान शिक्षिका को ले जाने लगे, तो उत्तेजित छात्र-छात्राओं ने उनके वाहन पर मिट्टी व गोबर से हमला कर दिया. किसी प्रकार डीपीओ गाड़ी लेकर निकलने में सफल हुए.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में डीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पोशाक राशि चोरी हुई, अथवा गबन किया गया, यह जांच का विषय है. लेकिन रमता कुमारी के विरुद्ध विद्यालय में माहौल बना हुआ है. रमता कुमारी को तत्काल उस विद्यालय से हटाया जाना जरूरी है. जांच में दो बिंदुओं पर तहकीकात की आवश्यकता है. पहला तो विद्यालय में कुमार भरत और दिनेश प्रसाद सिंह लाल दियारा के ही निवासी हैं. उनकी प्रभारी प्रधान बनने की इच्छा रहने की चर्चा है.
इस कारण प्रधान शिक्षिका से उनका द्वेष चल रहा है. ग्रामीणों का सहयोग इन दोनों शिक्षकों को प्राप्त है. दूसरी बात यह है कि द्वेष वश अगर रमता कुमारी ने ही राशि का गबन कर झूठा आरोप दोनों शिक्षकों पर लगाया है, तो तथ्य की जानकारी विभागीय एवं पुलिस जांच से ही संभव है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाना है.