25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोन की तराई में फिर खूनी संघर्ष

वारदात . अवैध बालू उत्खनन को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से गंूजा िबहटा आधा दर्जन लोग जख्मी क्षेत्र की नाकेबंदी छापेमारी अभियान शुरू बिहटा : गुरुवार को बिहटा थाना क्षेत्र के बेदौल सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो गुटों में जम कर गोलियां चलीं. गोलीबारी एक पक्ष के आधा दर्जन और दूसरे […]

वारदात . अवैध बालू उत्खनन को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से गंूजा िबहटा
आधा दर्जन लोग जख्मी
क्षेत्र की नाकेबंदी
छापेमारी अभियान शुरू
बिहटा : गुरुवार को बिहटा थाना क्षेत्र के बेदौल सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो गुटों में जम कर गोलियां चलीं. गोलीबारी एक पक्ष के आधा दर्जन और दूसरे पक्ष से जेसीबी का चालक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया .
पुलिस ने सभी घायलों को बिहटा रेफरल अस्पताल में भरती करा कर अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया. घायलों की पहचान बेदौल निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र मंजय सिंह , स्व रामजतन सिंह के पुत्र सहजानंद सिंह , स्व रघुनंदन सिंह के पुत्र भोला सिंह , भोला सिंह के पुत्र शिव शंकर सिंह , रामानंद सिंह के पुत्र शोभा सिंह व अर्जुन सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. वहीं, गोली लगने से दूसरे पक्ष के मुन्ना सिंह का जेसीबी का चालक उदय पांडेय का पुत्र दीपक पांडेय जख्मी हो गया है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. मौके वारदात पर दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने दलबल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण कर वहां कैंप कर रहे हैं.
इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से बिहटा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है . पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद सभी नामजद अपराधी घर छोड़ फरार बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार एक पक्ष के बेदौल में नीरज सिंह-राकेश सिंह और पूर्व मुखिया पति मुन्ना सिंह,पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह एवं दूसरे पक्ष के राकेश सिंह,शिव शंकर सिंह,अमरेंद्र सिंह,विकास कुमार,सहजा सिंह,शोभा सिंह,अरबिंद सिंह,भोला सिंह व मंजय सिंह के बीच बालू उठाव को लेकर तनाव बना था . गुरुवार की सुबह बालू घाट पर दोनों माफियाओं के बीच रास्ता का विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. घटना की सूचना पर बिहटा थानाप्रभारी रवींद्र राम ने दल-बल के साथ पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करवाया था , लेकिन पुलिस के बालू खदान से जाते ही दोनों पक्षों ने अपने- अपने इलाके में रास्ता में गड्ढा कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया , जिसके बाद दोनों पक्ष आमने- सामने होकर फिर से झगड़ा करने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों से गोलीबारी होने लगी.
डीएसपी राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की गोलीबारी मामले में दोनों पक्ष से मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें