छापेमारी . एमडीएम के चावल की हो रही थी कालाबाजारी
मसौढ़ी :एसडीओ के आदेश पर बीडीओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने गुरुवार को थाना के केशोचक गांव स्थित विनय प्रसाद के मकान में छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए पलटी की जा रही मिड डे मील चावल की 219 बोरियां बरामद कर लीं .हालांकि, पलटी में लगे मजदूर व कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब रहे .इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो रिजवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर में एसडीओ को गुप्त सूचना मिली कि केशोचक स्थित एक मकान में मिड डे मील भोजन के ग्रेड ए चावल की कालाबाजारी के लिए चावल की बोरियों को पलटा जा रहा है .एसडीओ ने तत्काल बीडीओ को उक्त मकान में छापेमारी करने का आदेश दिया. बीडीओ कृष्ण मुरारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. दोनों के पहुंचते ही चावल की बोरियों की पलटी कर रहे मजदूर व कारोबारी मौके से फरार हो गये. दोनों पदाधिकारियों ने वहां से कुल 219 बोरा चावल बरामद किया .इनमें चावल के 122 बोरे मशीन से सिले हुए थे, जबकि 79 बोरे चावल पलटी के बाद हाथ से सिले हुए थे .बाद में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मकान मालिक विनय प्रसाद के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी.
इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो रिजवान ने बताया कि मिड डे मील चावल का अवैध रूप से भंडारण कर उसकी कालाबाजारी के लिए चावल के बोरों की पलटी की जा रही थी .
मनेर. इन दिनों मनेर प्रखंड में राशन-केरोसिन को लेकर हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को दोस्तनगर में डीलर की मनमानी को लेकर हंगामा के बाद ब्यापुर में राशन-केरोसिन से वंचित उपभोक्ताओं नें एनएच- 30 को उप मुखिया स्वामी रंजन के नेतृत्व में सुबह से दोपहर तक जाम रखा. जाम करनेवालों का कहना था कि मनेर में डीलर मनमाफिक लोगों की ही सूची में नाम रहने दे रहें हैं. नौकरीपेशा व दो पहिया व चार पहिया के मालिक व बीघे व एकड़ में भूमिवालों के नाम सूची में हैं, जबकि गरीब भूमिहीनों का नाम सूची से विलोपित कर दिया गया है. इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी है.
सूचना पर मनेर थानाध्यक्ष मो एकराम हक जाम स्थल पर पहुंचें और लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन उनकी लोगों ने नहीं सुनी. काफी देर के बाद पहुंचे मार्केटिंग ऑफिसर अमरनाथ सिंह ने लोगों को समझा- बुझा व लाभुक सूची से कटे नामों को जोड़ने का आश्वासन दिया तब जाम जाकर यातायात बहाल हुआ.