पटना : लोजपा ने नवादा जिले की लालपुर पंचायत के मुखिया और लोजपा नेता अजीत यादव के चाचा और भाई का नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिये जाने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार पुलिस नक्सलियों व अपराधियों पर लगाम कसने में विफल साबित हो रही है.
उन्होंने ऐसे वारदातों को रोकने के लिए विशेष चौकसी के साथ पुलिस को विशेष प्रशिक्षण देने की मांग की है. पार्टी के मीडिया प्रभारी ललन कुमार चंद्रवंशी व प्रवक्ता विष्णु पासवान ने कहा कि इस घटना से जाहिर है कि सरकार का पुलिस पर अब कोई नियंत्रण नहीं है. दोनों का नक्सलियों ने इसलिए अपहरण किया था कि वे पुलिस को सहयोग करते रहे हैं.