गोपालगंज.
जिला पर्षद प्लस टू के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियोजन पत्र नहीं मिलने जिला पर्षद कार्यालय में हंगामा करने के बाद शहर के मौनिया चौक को जाम कर दिया. अभ्यर्थी पांच घंटे तक धरना पर बैठे रहे, जिससे आवागमन ठप हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये और जीप पर हमला कर दिया. रविवार की शाम चार बजे के बाद अभ्यर्थियों ने डीएम आवास के पास भी नारेबाजी की.
डीएम कृष्ण मोहन ने अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताया. साथ ही तत्काल प्रभारी डीडीसी हेमंतनाथ देव , जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद को बुला कर बात की और 16 फरवरी को नियोजन पत्र बांटने का भरोसा अभ्यर्थियों को दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिछले पांच फरवरी को प्लस टू के चुने गये अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देना था. लेकिन, उन्हें सात फरवरी को बुलाया गया. 211 शिक्षकों का नियोजन होना है. जानकारी के अनुसार, सात जुलाई को कुछ लोगों को नियोजन पत्र दिया गया और नियोजन पत्र तैयार होने की बात कह कर रात 10 बजे अधिकारी के नहीं आने कह कर लौटा दिया गया. नौ फरवरी को नियोजन पत्र देने की सूचना चिपका दी गयी. रविवार को 11 बजे तक जब कोई जिला पर्षद के कर्मचारी अधिकारी नहीं आये, तो अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा. 12 बजे सूचना दी गयी कि नियोजन पत्र का वितरण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस पर अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा और हंगामा शुरू कर दिया.