मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना अंतर्गत कढौतिया बाजार में पुलिस ने आज प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू कमांडर को धर दबोचा.
शिकारगंज थाना अध्यक्ष रणविर कुमार झा ने बताया कि गिफ्तार माओवादी का नाम नरेश पासवान है और उसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.उन्होंने बताया कि सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र में सक्रिय पासवान की पुलिस को कई नक्सली वारदाताओं में पूर्व से तलाश थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद पासवान को जेल भेज दिया.