21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से अपह्त बालक भोजपुर से बरामद, दो गिरफ्तार

पटना: पटना शहर के कोतवाली थानांतर्गत पटना कलब से से कल अपह्त बालक शिवम (13) को 12 घंटों के भीतर पुलिस ने भोजपुर जिला के नगर थाना अंतर्गत धनपुरा गांव स्थित एक वीरान गोदामनुमा झोंपडी से आज सुबह बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि केम्स […]

पटना: पटना शहर के कोतवाली थानांतर्गत पटना कलब से से कल अपह्त बालक शिवम (13) को 12 घंटों के भीतर पुलिस ने भोजपुर जिला के नगर थाना अंतर्गत धनपुरा गांव स्थित एक वीरान गोदामनुमा झोंपडी से आज सुबह बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि केम्स सर्विस प्रा0 लि0 के मालिक और एक्जीविशन रोड स्थित लॉर्ड शिवा होटल के संस्थापक मोहन कुमार खंडेलवाल के इकलौते पुत्र शिवम खंडेलवाल को सफेद सेंट्रो कार और उसके चालक सहित पटना कलब जाने के क्रम में कल शाम अपह्त कर लिया गया था और अपहरणकर्ता उसकी रिहाई के लिए मोहन से दो करोड रुपये फिरौती की मांग की थी.

शिवम भूतनाथ रोड स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल का छात्र है.उन्होंने बताया कि व्यस्ततम इलाके से हुये अपहरण मामले को चुनौतीपूर्ण और गंभीर मामला मानते हुये शहर की सभी सीमायें सील कर मामले के त्वरित उदभेदन के लिये नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया.मनु ने बताया कि विशेष टीम ने वादी के परिचितों परिवार ग्राहकों एवं अधिनस्थ कर्मचारियों से पूछताछ की तथा अपह्त बच्चे के निकटतम मित्रों की गतिविधियों को भी बारीकी से परखा. उन्होंने बताया कि मोहन के यहां चालक के रुप में हाल ही में नियुक्त भोजपुर जिले के गिरीश कुमार पाठक और उसकी पत्नी एवं होटल की रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत अनामिका पाठक की गतिविधियों के संदिग्ध होने पर पता लगाए जाने मालूम हुआ कि गिरीश पाठक की पत्नी भी लापता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें