पटना: बिहार सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार में फंसे कुल 150 सरकारी कर्मचारी इस साल मार्च में बर्खास्त कर दिए जाएंगे.
मुख्य सचिव ए के सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में इस महीने के आखिर तक 21 कर्मचारियों को बर्खास्तगी का सामना करना पड़ सकता है जबकि शेष 129 के साथ भी अगले महीने ऐसा ही बर्ताव होगा.
उन्होंने कहा कि जांच में आरोप साबित होने के बाद इन भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.